गैजेट डेस्क | वैसे तो सभी टेलीकॉम कंपनियों के पास ही रिचार्ज प्लान की भरमार है. अगर आप भी Airtel और Jio के यूजर है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको इन दोनों ही कंपनियों के बेहतरीन रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. हम एयरटेल के 399 रुपये और जिओ के 398 रुपये वाले प्लान के बारे में आपको जानकारी देंगे.
हम आपको बताएंगे कि दोनों में से कौन सा प्लान बढ़िया है और दोनों में क्या अंतर है. कीमत के हिसाब से दोनों ही कंपनियों के रिचार्ज प्लान में महज 1 रुपये का अंतर है, परंतु इसमें मिलने वाले बेनिफिटस काफी अलग है.
एयरटेल का 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान की बात की जाए, तो कंपनी की तरफ से इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी उपलब्ध करवाई जाती है. इस प्लान की सबसे खास बात इसमें मिलने वाला रोजाना 3GB डाटा है. साथ ही, इस रिचार्ज प्लान में आपको 15 OTT App का एक्सेस भी मिलता है. 3 महीने के लिए Disney + Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ रोजाना 100 SMS का भी लाभ मिलता है.
Jio का 398 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जियो के 398 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात की जाए तो इसमें भी आपको एयरटेल की तरह 28 दिनों की वैलिडिटी उपलब्ध करवाई जाती है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा ऑफर किया जाता है, जो एयरटेल की 3GB डाटा से कम है. साथ ही, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आपको 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा भी मिलती है. जियो के इस प्लान में आपको 13 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
क्या है दोनों मे अंतर?
एयरटेल और जियो दोनों के ही रिचार्ज प्लान में डाटा का बड़ा अंतर है, जहां एयरटेल 1 रुपये ज्यादा की कीमत में 3GB डाटा उपलब्ध करवा रही है. इस प्रकार आपको 28gb एक्स्ट्रा डाटा मिल रहा है. साथ ही, एयरटेल में जियो से तीन OTT ऐप का एक्सेस भी ज्यादा मिल रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!