नई दिल्ली।अपने शानदार रिचार्ज प्लान्स व बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के जरिए करोड़ों यूजर्स के दिलों पर राज करने वाली दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अब एक नए बिजनेस में कदम रख लिया है. बता दें कि एयरटेल एक नया सब-ब्रांड लॉन्च करके होम सर्विलांस सॉल्यूशंस बिजनेस में एंट्री करने के लिए तैयार है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एयरटेल कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक्स- शेफ ब्रांड के तहत स्मार्ट होम्स के लिए नई सर्विलांस सर्विस की पायलट टेस्टिंग शुरू की है. इस सर्विस के जरिए एयरटेल अब आपके घर की निगरानी रखेगा.
बता दें कि पायलट के रुप में, सॉल्यूशन वर्तमान में राजधानी दिल्ली में केवल कुछ एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा. इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को मात्र 99 रुपए प्रति महीने का भुगतान करना होगा. इसके अलावा यूजर्स के पास 999 रुपए की एनुअल सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा.
कंपनी ला रही है ये दमदार कैमरे
इस सर्विस के तहत यूजर्स को एक्स-सेफ सॉल्यूशन में H.265 कम्प्रेशन, 360-डिग्री व्यू, कलर नाइट विजन, IP67 रेटिंग, प्राइवेसी शटर और ह्यूमन डिटेक्शन जैसे एंडवांस्ड फीचर्स के साथ इनडोर और आउटडोर सिक्योरिटी एचडी कैमरों की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, सर्विस में एफटीटीएच ब्रॉडबैंड (Broadband) कनेक्टिविटी और टेल्को ग्रेड क्लाउड स्टोरेज शामिल है. एयरटेल का यह अपनी तरह का पहला सब्सक्रिप्शन-बेस्ड सर्विलांस सॉल्यूशन है जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन से कभी भी घर के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर नजर रखने में सक्षम बनाएगा.
क्लाउड स्टोरेज में स्टोर होंगे फुटेज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूजर्स को स्मार्ट कैमरों के लिए एकमुश्त लागत राशि वहन करनी होगी. मासिक या वार्षिक सदस्यता में कंपनी की क्लाउड स्टोरेज सर्विस तक पहुंच शामिल होगी जहां वीडियो स्टोर किए जाएंगे. इस सर्विस के तहत एयरटेल कंपनी वर्तमान में यूजर्स को चुनने के लिए तीन कैमरों का ऑप्शन दें रही है.
बता दें कि स्मार्ट होम गैजेट्स का बिजनेस धीरे-धीरे हिंदुस्तान की मार्केट में अपनी जगह मजबूत कर रहा है और लोकप्रिय सर्विस प्रोवाइडर के इस तरह के सॉल्यूशन से इस सेगमेंट को बढ़ावा मिलने की संभावना जताई जा रही है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इस सर्विस के माध्यम से यूजर्स को बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!