गैजेट डेस्क | यदि आप भी Airtel के ग्राहक है, तो आज की यह खबर सुनकर आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. बता दें कि लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की तरफ से अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि की जा सकती है, इसको लेकर कई संकेत भी मिले हैं. लोकसभा चुनाव के बाद यूजर्स को मोबाइल रिचार्ज के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
आज की इस खबर में हम आपको ऐसे प्रीपेड प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो ढेर सारे डेटा और कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है. साथ ही, आपको साल भर की वैलिडिटी भी मिलती है.
जानें शानदार रिचार्ज प्लान
यदि Airtel के 365 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की बात की जाए, तो इसके लिए आपको 3,359 रुपए खर्च करने होंगे. इसके बाद, आपको साल भर रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है. इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट की बात की जाए, तो आपको हर दिन 2.5 जीबी डाटा ऑफर किया जाएगा. साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोजाना 100 SMS का भी बेनिफिट मिलेगा. इसके अलावा, यूजर्स को इस प्लान में Disney + Hotstar ऐप के एक्सेस के अलावा अपोलो 24 /7 सर्कल सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का भी एक्सेस मिलने वाला है.
इसी प्रकार एयरटेल की तरफ से 1 साल की वैलिडिटी के लिए 2,999 रुपये की कीमत में भी रिचार्ज प्लान ऑफर किया जाता है. इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डाटा ऑफर किया जाता है. साथ ही, रोजाना 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है. अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आपको इस रिचार्ज प्लान में अन्य कई ऐप का एक्सेस भी मिलता है, जिसमें अपोलो 24/ 7 सर्कल सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलो ट्यूंस और विंक म्यूजिक शामिल है.
यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प
एयरटेल की तरफ से काफी कम कीमतो पर एनुअल प्लान ऑफर किया जा रहा है. इस प्लान की कीमत 1,799 रुपये है, एक बार यदि आप रिचार्ज करवा लेते हैं, तो आपको 365 दिनों तक रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है. यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतरीन नहीं है, जिन्हें ज्यादा डाटा की आवश्यकता होती है. अगर आप भी कॉलिंग बेनिफिट के लिए रिचार्ज प्लान की तलाश में है, तो निश्चित रूप से यह रिचार्ज प्लान आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा. इस प्लान में आपको कुल 24 जीबी डाटा ही मिलता है. साथ ही, 3600 SMS का लाभ मिलता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!