Airtel ने लांच किया बंपर प्लान, मात्र 149 रुपए में मिलेगा 15 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन

टेक डेस्क | देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने यूजर्स को रिझाने के लिए एक नया प्लान (Recharge Plan) लांच किया है. 149 रुपए के इस रिचार्ज प्लान में कंपनी यूजर्स को 14 OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन दे रही है. यह एक डेटा एड ऑन रिचार्ज पैक है. इस प्री-पेड प्लान में बंडर रिचार्ज प्लान ऑफर किए जाते हैं जिसमें Sony Liv, LionsgatePlay, Hoichoi जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

AIRTEL

जानिए 149 रूपए का प्लान

Airtel के 149 रूपए की कीमत वाले इस प्री- पेड प्लान में कंपनी यूजर्स को 1GB डेटा की सुविधा दे रही है. इस प्लान की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्री-पेड प्लान के बराबर होती है. इस प्लान में यूजर्स को एयरटेल Extreme प्रीमियम सर्विस दी जाएगी जिसकी वैधता 30 दिन होगी. इस पैक में 15 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

इन OTT ऐप्स का मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

  • Sony LIV
  • Hungama Play
  • Eros Now
  • ShemarooME
  • Hoichoi
  • Ultra
  • LionsgatePlay
  • Epicon
  • ManoramaMax
  • Dollywood Play
  • Divo
  • Klikk
  • Namaflix
  • Docubay
  • SocialSwag
  • ShortsTV
  • Chaupal
  • Kanccha Lannka
  • Raj Digital TV

148 वाला रिचार्ज प्लान

148 रुपए की कीमत वाला कंपनी का यह डेटा एड ऑन रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में ज्यादा डेटा और एयरटेल एक्स्ट्रीम सर्विस ऑफर की जाती है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. एयरटेल के डेटा ऐड ऑन प्लान में 15GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जाता है. हालांकि, इसमें केवल एक ही OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. दोनों प्लान में यही बेसिक अंतर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit