गैजेट डेस्क | रिलायंस Jio के पास अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई प्रकार के रिचार्ज प्लान मौजूद है. आप जियो के पोर्टफोलियो में 0.5GB, 1GB, 2GB, 2.5GB और 3GB डेली डाटा वाले प्लान से लेकर अनलिमिटेड डाटा प्लान के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. आज की खबर में हम आपको जियो के एक ऐसे प्रीपेड पैक के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसमें आपको एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस मिलने वाला है.
Jio ने लांच किया नया रिचार्ज प्लान
हम रिलायंस जियो की तरफ से लांच किए गए 1,198 रुपए वाले प्लान की बात कर रहे हैं. कंपनी की तरफ से इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी उपलब्ध करवाई जाती है. साथ ही, आपको हर दिन 2GB डाटा का भी लाभ मिलता है. इस प्रकार आपको इस प्लान में कुल 164GB 4G डाटा का लाभ मिलने वाला है. डाटा के खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps रह जाती है. अगर आप 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इस पैक में अनलिमिटेड 5G डाटा का भी लाभ ले सकते हैं.
एक ही प्लान में मिल रहे कई बेनिफिट्स
जियो के इस किफायती रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ दिया जा रहा है. इसका मतलब आप पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर आसानी से कॉल कर पाएंगे. साथ ही, हर दिन 100 SMS का भी लाभ मिल रहा है.
रिलायंस जियो की तरफ से पेश किए गए इस प्लान में आपको कुल 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है. इनमें Prime Video Mobile, Disney + Hotstar, Sony LIV, ZEE5, Jio Cinema Premium Sony LIV, Lionsgate Play, Discovery +, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON और Hoichoi का सब्सक्रिप्शन Jio TV आदि शामिल है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!