गैजेट डेस्क | टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से समय- समय पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. यदि आप भी रिलायंस जियो और VI के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यदि आप हर महीने मोबाइल रिचार्ज करवाने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप लंबी वैलिडिटी वाले प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं.
आज हम आपको 365 दिन चलने वाले विभिन्न कंपनियों के प्लान्स के बारे में डिटेल जानकारी देंगे. इन प्रीपेड प्लान में आपको 900GB से ज्यादा का डाटा और फ्री कॉलिंग और कई जबरदस्त एडिशनल बेनिफिट भी मिलेंगे.
Jio का साल भर की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो का प्रीपेड 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, एक बार रिचार्ज करवाने के बाद आपको साल भर रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है. इस प्लान की कीमत 2,999 रूपये है. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी ऑफर की जा रही है. इंटरनेट यूज करने के लिए आपको रोजाना 2.5 जीबी डाटा मिलेगा.
इस हिसाब से आप टोटल 912.5 जीबी डाटा का मजा ले पाएंगे. इस प्लान में कंपनी डेली अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 फ्री SMS भी ऑफर कर रही है. इस प्लान के सब्सक्राइबर को जियो एप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा.
VI का 2999 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
वोडाफोन- आइडिया का यह रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में कंपनी की तरफ से बिना डेली लिमिट टोटल 850 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें कई धांसू एडिशनल बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं. इसमें बिंज ऑल लाइट भी शामिल है. रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक यूजर को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज अनलिमिटेड डाटा ऑफर किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!