नई दिल्ली | टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने पोस्टपेड फैमिली प्लान को लॉन्च किया है. रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. जियो के इस प्लान का नाम जियो प्लस है. इस खास प्लान में कस्टमर को 1 महीने की सर्विस फ्री मिलेगी. पहले कनेक्शन के लिए आपको 399 रूपये का भुगतान करना होगा. आप इसमें तीन एक्स्ट्रा कनेक्शन ऐड कर सकते हैं, हर एक एक्स्ट्रा कनेक्शन के लिए आपको 99 रूपये देने होंगे. आज की इस खबर में हम आपको इस प्लान के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे.
Jio ने लॉन्च किया शानदार रिचार्ज प्लान
जियो प्लस में 4 कनेक्शन के लिए आपको 699 रूपये का हर महीने भुगतान करना होगा. इस प्लान के साथ 75 जीबी डाटा भी मिलेगा और 4 कनेक्शन वाले फैमिली प्लान में एक सिम पर हर महीने एवरेज 174 रूपये का ही खर्च आएगा. साथ ही, जियो की तरफ से कुछ पर्सनल प्लान भी लांच किए गए हैं, इसमें 299 रूपये का 30 जीबी वाला प्लान भी शामिल है.
यदि आप डाटा का ज्यादा यूज करते हैं तो आप 100 GB महीने वाला प्लान भी ले सकते हैं. इसके लिए कस्टमर को पहले कनेक्शन के लिए 699 रूपये का भुगतान करना होगा और हर एक्स्ट्रा कनेक्शन पर 99 रूपये देने होंगे. इस प्लान में भी आप 3 एक्स्ट्रा कनेक्शन ले सकते हैं.
जानिये इस फैमिली प्लान के फायदे
- इस प्लान के जरिए पूरा परिवार फ्री डेटा का इस्तेमाल कर पाएगा.
- अवेलेबल नंबर्स में से अपनी पसंद के नंबर का चुनाव कर सकते हैं.
- Jio टू 5G वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा.
- जियो फाइबर, कॉर्पोरेट अन्य ऑपरेटरो के पोस्टपेड यूजर्स के लिए जीरो सिक्योरिटी डिपॉजिट है.
- सिंगल क्लिक पर केयर स्पेशलिस्ट से प्रायोरिटी कॉल बैक सर्विस मिलेगी.
- एचडीएफसी और एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर को भी सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं देना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!जियो प्लस लॉन्च करने का मेन मकसद पोस्टपेड यूजर को नए बेनिफिट और शानदार एक्सपीरियंस प्रोवाइड करवाना है. उन्होंने बताया कि अब तक 331 शहरों में जियो की 5G सर्विसेज लॉन्च कर दी गई है. यदि 1 महीने के फ्री ट्रायल के बाद भी कोई यूजर जियो की सर्विस से खुश नहीं है तो वह अपना कनेक्शन कैंसिल भी करवा सकता है. उससे किसी प्रकार का कोई भी सवाल नहीं पूछा जाएगा- आकाश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस जियो