टेक डेस्क, iPhone 14 | यदि आप लोग iPhone के फैन्स है, आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. एप्पल का सितंबर इवेंट खत्म हो गया है. इसके बाद एप्पल की तरफ से प्रतिष्ठित iPhone- 14 सीरीज के साथ-साथ नई Watch सीरीज 8 और अगली पीढ़ी के AirPods प्रो का भी खुलासा कर दिया गया है. बता दे कि आईफोन 14 Pro एक डायनेमिक आइलैंड नॉच को सपोर्ट करता है, जो आपकी तरफ से की जा रही सभी एक्टिविटी या आपके द्वारा खोले गए ऐप के आधार पर बदल जाएगा.
iPhone 14 मे ये होंगे फीचर्स
आप ऐसे समझ सकते हैं कि मान लीजिए आपने म्यूजिक ऐप ओपन किया है तो नोच अलग तरह का एनिमेशन दिखाएगा. आईफोन 14 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. 16 सितंबर से इस फोन की बिक्री शुरू हो रही है. इसी बीच आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पुराने A15 बायोनिक चिपसेट के साथ जारी है, लेकिन एप्पल कैमरे में सुधार कर रहा है. बता दे कि iPhone 14 सीरीज के यूएस मॉडल से सिम ट्रे को भी हटाया जा रहा है.
भारत मे इतनी होंगी iPhone 14 की क़ीमत
वहीं भारत में आईफोन 14 सीरीज की कितनी कीमत होगी, इस बात का भी खुलासा कर दिया गया है. भारतीय ग्राहक आईफोन 14 को 79,900 रूपये, ihone 14 Plus को 89,900 रूपये मे खरीद सकते हैं. 16 सितंबर से आईफोन -14 की बिक्री शुरू हो रही है. वही आईफोन 14+ की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी.
iPhone 14 Pro की क़ीमत 1,29,900 रूपये से शुरू होती है, जो पिछले साल के आईफोन 13 Pro से 10000 रूपये ज्यादा है. AirPods प्रो भारत में 26,900 रूपये में उपलब्ध होंगे. इसके लिए 9 सितंबर से प्री ऑर्डर शुरू होंगे, जो 23 सितंबर से उपलब्ध होगे . भारत में वॉच सीरीज 8 की कीमत 45,900 रूपये होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!