ब्रिटेन की कम्पनी ने लॉन्च की भारत मे ये शानदार साईकल, जानें कीमत व खूबियां.

नई दिल्ली | युवाओं में आजकल साइकिलिंग के प्रति रुचि अधिक दिखाई दे रही है. जिसे वे फिट रहने का भी एक जरिया मानते हैं और इसके साथ ही कोरोनावायरस के दौरान लॉकडाउन में जब अन्य ट्रांसपोर्टेशन बन्द हो गया था. तब भी लोगों ने साईकल को बेहतर विकल्प के तौर पर लिया था. सेहत को फायदा पहुंचाने के साथ ही है. यह इको फ्रेंडली भी है जिससे वातावरण में प्रदूषण नहीं होता एवं इसका खर्च भी नगण्य है. इसलिए चारों ओर से किफायती होने के कारण आजकल साइकिल का ट्रेंड खूब बढ़ रहा है.

Webp.net compress image 3
इसी क्रम में भारतीय व विदेशी कंपनियां बाजार में एडवांस टेक्नोलॉजी की साइकिल उतार रही है. इस दिशा में काम करते हुए ब्रिटेन की कंपनी गो जीरो ने भी अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल को भारतीय बाजार में उतारा है जिसके तीन मॉडल स्केलिग ,स्केलिग लाईट व स्केलिग प्रो हैं जिनकी कीमत 19999₹, 24999, 34999₹ रखी गयी है. इसके तीनों वेरिएंट में बेहद एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है.
इस साइकिल की स्केलिग व प्रो वर्जन की बुकिंग की शुरुआत 8 नवंबर से शुरू होगी व साथ ही यह मार्केट में भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमेजॉन पर भी 12 नवंबर से आप इस आर्डर की बुकिंग कर सकेंगे.

एक बार चार्ज होने पर कर सकेगी 25 किलोमीटर का सफर तय

स्केलिंग व लाइट दोनों वैरीअंट की अधिकतम स्पीड कंपनी के अनुसार 25 किलोमीटर प्रति घन्टा होगी एवं इसके साथ ही एक बार चार्ज करने पर यह 25 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम होंगी.
इन साईकिलों में एनरड्राइव 210 वॉट क्षमता की लिथियम बैटरी यूज़ की गई है जिसमें कई थ्रोटल मोड़, 5-लेवल पेडल-असिस्ट मोड़, वॉक मोड़ व क्रूज़ मोड़ शामिल हैं.
इसके साथ ही इस कंपनी ने साइकिल के अलावा एक्टिव वियर श्रेणी में ‘मेक फिट’ सीरीज भी लांच की है जिसमें रेड़ीमेड कपड़ों की ऑनलाइन बुकिंग 10 नवंबर से व डिलीवरी 20 नवंबर से शुरू की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit