गेजैट डेस्क | यदि आप भी लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) की तलाश कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए होने वाली है. आज हम आपको लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में जानकारी देंगे. बता दें कि BSNL की तरफ से ग्राहकों को कम कीमत पर लंबी वैलिडिटी वाले शानदार प्लान ऑफर किए जा रहे हैं.
टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक इसी प्रकार के प्लान की घोषणा की है. BSNL के इस रिचार्ज प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ग्राहकों को प्रतिदिन 1.07 रूपये के खर्च पर इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिल रही है.
BSNL का शानदार रिचार्ज प्लान
हम बीएसएनल के जिस प्लान की बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 107 रूपये है. बीएसएनल का नया रिचार्ज प्लान 3 महीने से ज्यादा वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की नहीं बल्कि 100 दिनों की है. BSNL का नया प्रीपेड रिचार्ज उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद डील हो सकता है, जिन्हें स्मार्ट फोन में नेट और कॉलिंग की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती.
BSNL अपने प्रीपेड ग्राहकों को इस पैक में 3GB नेट ऑफर कर रहा है. इस पूरे डाटा प्लान में डे लिमिट के साथ किसी प्रकार का कोई ऑफर नहीं किया जाता. ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ग्राहकों को मिलेंगे ये सभी बेनिफिट
बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहक चाहे तो 100 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 30 mb तक नेट खपत कर सकते हैं. इस प्रकार आप डाटा को पूरी वैलिडिटी के साथ यूज़ कर पाएंगे. इस प्लान में कॉलिंग की बात की जाए तो यह प्लान उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, जिन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग की खास आवश्यकता नहीं है.
कम कॉलिंग करने वाले ग्राहकों के लिए इस रिचार्ज प्लान में कॉलिंग के लिए 100 मिनट दिए जाते हैं. यदि आप अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB तक प्रतिदिन डाटा वाले रिचार्ज को एक्टिव करना चाहते हैं तो आप बीएसएनल के ₹153 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं. इस पैक में आप को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!