टेक डेस्क | BSNL ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में आज भी लगातार शीर्ष कंपनियों में बनी हुई है. कंपनी अक्सर समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान भी लेकर आती रहती है. अब कंपनी की तरफ से यूजर के लिए फाइबर बेसिक के नाम से एक नया प्लान लॉन्च किया गया है. बता दें कि इस प्लान की कीमत 499 रूपये है. कंपनी अपने इस प्लान के जरिए कम कीमत में फाइबर इंटरनेट की सेवाएं प्रदान कर रही है. बीएसएनएल का यह प्लान अनलिमिटेड इंटरनेट वाला प्लान है.
BSNL ग्राहकों के लिए नया रिचार्ज प्लान
कंपनी की तरफ से इस प्लान में 40 MBPS स्पीड से 3300 जीबी डाटा FUP के तहत दिया जाएगा. डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 4 एमबीपीएस तक पहुंच जाएगी. साथ ही, इस प्लान में लैंड लाइन के जरिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. BSNL दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे भारत में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है. यह प्लान इन 2 जगहों को छोड़कर देश के बाकी सभी हिस्सों में उपलब्ध रहेगा.
मिलेंगे ये बेनिफिट्स
कंपनी ग्राहकों को लॉन्च ऑफर भी दे रही है, जिसमें यूजर्स को पहले महीने के बिल पर 90 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. बीएसएनल फाइबर बेसिक NEO कोई नया प्लान नहीं है बल्कि कंपनी ने अपने पुराने प्लान, जिसका नाम पहले फाइबर बेसिक था उसका नाम बदलकर अब फाइबर बेसिक NEO कर दिया है. कंपनी ने अपने इस प्लान की कीमत 449 रूपये रखी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!