BSNL ने लॉन्च किया सालभर की वैलिडिटी वाला किफायती प्लान, कीमत महज 321 रूपये

टेक डेस्क | BSNL की तरफ से समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. इसी दिशा में अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक और प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान वार्षिक वैधता के साथ आता है, इसकी कीमत महज 321 रूपये है. आपको भी यह सुनकर यकीन नहीं होगा कि 321 रूपये वाले प्लान की वैधता 365 दिनों की है परंतु यह सच है.

BSNL

दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल और VI भी इस तरह का कोई भी प्लान अपने ग्राहकों को उपलब्ध नहीं करवा रही है. इसी वजह से इसे एक किफायती वार्षिक प्लान कहा जा सकता है, जो यूजर्स को भी काफी पसंद आ रहा है. आज की इस खबर में हम आपको बीएसएनएल के 321 रूपये वाले प्लान के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे.

BSNL का 321 रूपये वाला रिचार्ज प्लान

बीएसएनएल का यह खास प्लान केवल तमिलनाडु में ही उपलब्ध है. इस प्लान की कीमत 321रूपये है, जिसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह प्लान केवल पुलिस वालों के लिए ही उपलब्ध है. इसमें अनलिमिटेड CUG कॉल्स उपलब्ध करवाई जाती है. यह कॉल तब तक ही फ्री रहेगी, जब तक इन्हें चेन्नई और तमिलनाडु में ही किया जाएगा. सीयूजी से अलग ऑन नेट यानी कि सिम नेटवर्क वाले नंबर पर कॉल करने के लिए 650 मिनट दिए जाएंगे. वहीं, ऑन नेट मैसेज करने के लिए ढाई सौ s.m.s. दिए जाएंगे. इसके अलावा 15 जीबी डाटा प्रति महीना दिया जाएगा.

जानिये वॉइस कॉल चार्ज के बारे में

लोकल बीएसएनएल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 7 पैसा प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा. वहीं दूसरे सर्विस प्रोवाइडर पर कॉल करने के लिए 15 पैसा प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा. STD बीएसएनल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा. वहीं, रोमिंग में इनकमिंग वॉइस कॉल फ्री मिलेगी. रोमिंग में दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज का भुगतान करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit