BSNL ने जारी किया Work from Home, सस्ते में मिलेगा 70GB डाटा, जानिए और भी आकर्षक ऑफर

टेक डेस्क | टेलिकॉम कंपनियों में अब आपस में ही सस्ते और किफायती प्लान को आम जनता के बीच पेश करने को लेकर टक्कर जारी है. ऐसे में अब अगर वर्तमान स्थिति की करें तो कोरोना काल यानी इस महमारी के समय में घर से काम करने का चलन बढ़ने से डेटा की खपत (Usage) ज़्यादा हो गई है, और इसी को मध्यंजर रखते हुए कंपनियां अब ज़्यादा डेटा वाले आकर्षक स्मार्ट प्लान ऑफर कर रही हैं.

इसी दौरान अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी बी एस एन एल (BSNL) ने भी ग्राहकों के लिए नया ऑफर लॉच किया है. फ़िलहाल, कंपनी की ओर से घर बैठे काम करने के लिए (Work from Home) केवल इसी मुख्य वजह को ध्यान में रखते हुए सभी ग्राहकों के लिए एक खास प्री पेड प्लान लॉन्च ( Pre-paid package launch) किया है. यहां हम आपको विशेष रूप से एक अहम जानकरी दे दे कि ग्राहकों को इस नए प्लान के अन्तर्गत कुल 70 जी बी डेटा दिया दिया जा रहा है. चलिए, हम आपको इस प्लाम में मिलने वाली पूरी डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

BSNL

 लॉच किया Work from Home पैक

Work from Home वाले इस प्लान की कुल कीमत 251 रुपये रखी गई है. ऐसे में अगर आप इस प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको ₹ 251 का भुगतान करना आवश्यक होगा. सभी ग्राहकों को इस प्लान में कुल 70 जी बी डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान की कुल वैलिडिटी केवल 28 दिनों के लिए ही निर्धारित की गई है. ऐसे में मुख्य रूप से ध्यान देने वाली बात ये है कि ग्राहकों को इस प्लान में कॉलिंग या फिर एस एम एस जैसी कोई भी आम सर्विस का लुत्फ़ उठाने को नहीं मिलेगा. आप को विशेष रूप से अवगत करने के लिए हम बता दें कि बी एस एन एल केवल 56 रुपये, 151 रुपये और 251 रुपये जैसी इन शानदार कीमतों पर भी तीन वर्क फ्रॉम होम Only Data प्लान एक बार पहले भी पेश कर चुका है. एक बार फिर से आप सब लोगों को लुभाने के लिए इस ऑफर को दोबारा लांच किया गया है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

जाने कुछ आकर्षक और खास ऑफर 

  • प्रथम रूप से अगर बात करें तो 56 रुपये वाले STV की तो इसमें कुल 10 जी बी डेटा सभी लोगों को दिया जाता है. किन्तु ग्राहकों को इस पैक की वैलिडिटी केवल 10 दिन के लिए ही दी जाती है, और ऐसे में आपको इसका लुत्फ़ केवल तय की गई समय सीमा तक ही हासिल हो सकता है.
  • वहीं दूसरी ओर मात्र 151 रुपये वाले एस टी वी में 40 जी बी डेटा दिया जाता है. इस प्लान 40 जी बी डेटा प्लान की वैलिडिटी की समय सीमा केवल 28 दिनों के लिए रखी गई है.
  • ऐसे में अगर बात करें सबसे आकर्षक और लुभावने ऑफर की तो मात्र 251 रुपये वाले STV में 70 जी बी डेटा मिलता है, और खास बात यह है कि इन तीनों प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है.
  • मुख्य रूप से ध्यान देने वाली बात है कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी (बी एस एन एल) ने Zing Music ऐप के द्वारा दिए जाने वाले सब्सक्रिप्शन को भी इन ‘वर्क फ्रॉम होम’ STV पेक्स के साथ देने की घोषणा की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit