टेक डेस्क । BSNL कंपनी यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर लेकर आई है. कंपनी ने मुक्त सिम ऑफर की तारीखों में विस्तार करते हुए इसे अब 31 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला किया है. बता दे कि पहले यह ऑफर 1 जनवरी को खत्म होने वाला था, लेकिन अब कंपनी ने इस को बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया.
इस ऑफर के तहत दी जा रही है फ्री सिम
कंपनी ने इसकी जानकारी तमिलनाडु वेबसाइट के जरिए यूजर्स को दी. BSNL Family -free sim offer के नाम से जारी इस ऑफर के तहत अगर कोई ग्राहक कंपनी से जुड़ता है तो उसे कंपनी की ओर से फ्री सिम कार्ड दिया जाएगा. अब आपको बीएसएनल की सिम लेने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा. बीएसएनएल कंपनी की ओर से इस फ्री ऑफर के साथ ही एक कंडीशन भी रखी गई है. जिसके चलते ग्राहकों को ₹100 का पहला रिचार्ज करवाना होगा.
वाउचर की कीमतो को बढ़ाया गया
वही बात करें तो तमिलनाडु सर्कल में तो स्पेशल टैरिफ में भी बदलाव किए गए हैं. ₹186 वाले वाउचर की कीमत को बढ़ाकर अब ₹199 कर दिया गया है. साथ ही इस की वैलिडिटी बढ़ाकर 28 दिनों से 30 दिन कर दी गई है. वही बीएसएनल ने ₹199 वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर के रेट को भी बढ़ाकर ₹201 कर दिया है, लेकिन इस में दी जाने वाली सुविधाओं को नहीं बदला गया है. पहले इस प्लान में जो बेनिफिट्स दिए जाते थे. वही बेनिफिट्स नए प्लान में भी दिए जा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!