BSNL के इस रिचार्ज प्लान के आगे सभी कंपनियों के रिचार्ज प्लान फेल, 106 रूपये के प्लान में मिल रही 84 दिनों की वैधता

टेक डेस्क । रिलायंस जियों, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों ने दिसंबर महीने में अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि की थी. इस वृद्धि का असर हाल ही में आई ट्राई की रिपोर्ट में भी देखा जा सकता है. इस रिपोर्ट के अनुसार BSNL ही ऐसी टेलीकॉम कंपनी थी, जिसके यूजर्स की संख्या दिसंबर 2021 में बढ़ी है . बता दे कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अभी भी ग्राहकों को पुराने दामों पर ही रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

BSNL

बीएसएनएल का यह प्लान दे रहा है सभी कंपनियों को टक्कर

आज हम आपको इस खबर में बीएसएनएल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताएंगे जो बेहद सस्ता भी है और उसमें वैलिडिटी भी ज्यादा मिलती हैं. वहीं कंपनी के दूसरे प्लान की तरह ही इस प्लान के आगे भी बाकी सभी कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल के प्लान भी फेल नजर आते है. बीएसएनल के ₹106 वाले प्रीपेड प्लान में बेहतरीन बेनिफिट दिए जाते हैं. बता दें कि कंपनी के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

एक बार आप रिचार्ज करवा कर 3 महीने तक रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो जाएंगे. इस प्लान में ग्राहकों को डाटा और कॉलिंग के साथ अन्य कई बेहतरीन लाभ भी मिलते हैं. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें मिलने वाले इंटरनेट डाटा के लिए किसी प्रकार की डेली लिमिट नहीं है. आप इस प्लान की वैलिडिटी के दौरान कभी भी डाटा को यूज कर सकते हैं. यदि आप भी एक सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे है, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit