टेक डेस्क | Airtel और Jio पहले ही अपनी 5G सेवाओं को देश के प्रमुख शहरों में लांच कर चुके है. इसी दिशा में अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी अपनी 5G सर्विसेज को लॉन्च करने की तैयारियां कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनियन आईटी एंड टेलीकॉम मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने इस बात को कंफर्म किया है कि BSNL की तरफ से 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारियों को तेज कर दिया गया है. BSNL अप्रैल 2024 तक अपनी 5G सर्विसेज पेश कर देगा.
BSNL 5G सर्विसेज मार्च 2024 तक होगी उपलब्ध
फिलहाल, कंपनी की तरफ से 4G लांच करने पर ध्यान दिया जा रहा है. बीएसएनल 4G नेटवर्क लॉन्च होने के 1 साल के अंदर ही इसे 5G में भी अपग्रेड कर दिया जाएगा. मौजूदा समय में बीएसएनएल TCS और C-DOT के साथ मिलकर 4G नेटवर्क लॉन्च करने पर काम कर रही है.
अश्विनी वैष्णव के अनुसार, बीएसएनल का 5G मार्च या अप्रैल 2024 से उपलब्ध होगा. नेटवर्क अपग्रेडेशन का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. Airtel और Jio 5G सर्विस को उड़ीसा में पेश करने के दौरान अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि पूरे उड़ीसा में बीएसएनल 5G सर्विसेज अगले 2 साल में उपलब्ध करवा दी जाएगी.
बीएसएनल 5G सर्विसेज लॉन्च होने के बाद एयरटेल और जियो को कड़ी टक्कर मिलेगी. एयरटेल और जियो ने भारत में अक्टूबर में ही 5G सर्विसेस को लांच किया था. इसके बाद, दोनों ही कंपनियां देश के कई बड़े -बड़े शहरों में 5G सर्विसेज उपलब्ध करवा चुकी है. 5G सर्विसेज यूज करने के लिए आपके पास एलिजिबल स्मार्टफोन और टेलीकॉम प्लान होना जरूरी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!