BSNL जल्द शुरू करेगा यह नई तकनीक, आसानी से कर पाएंगे इंटरनेट का इस्तेमाल

गैजेट डेस्क | अगर आप भी BSNL के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि बीएसएनल अब एक नई तकनीक पर काम कर रहा है. जानकारी देते हुए बताया गया कि बीएसएनएल जल्द ही एक ऐसी तकनीक लाने वाला है जिससे आप घर में ही फाइबर कनेक्शन के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले पाएंगे. आज की इस खबर में हम आपको बीएसएनएल के इसी लेटेस्ट मूव के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  Central Zoo Authority Delhi LDC Jobs: केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण दिल्ली में आई लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

BSNL

जल्द शुरू होगी सुविधा

बीएसएनएल की तरफ से इस प्रोजेक्ट का नाम सर्वत्र रखा गया है और इस प्रोजेक्ट से टेलीकॉम इंडस्ट्री में क्रांति लाने की भी उम्मीद है. अब इस प्रोजेक्ट का ट्रायल फेज पहले ही पूरा हो चुका है. जल्द ही, इस सर्विस को केरल जैसे इलाकों में शुरू भी कर दिया जाएगा. अगर आप भी बीएसएनएल की सर्विसेज का लाभ उठा रहे हैं, तो आप इस सर्विस के लिए भी रजिस्टर कर सकते हैं. सर्वत्र प्रोजेक्ट को बीएसएनएल के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर रोबोट जे रवि ने पेश किया था.

यह भी पढ़े -  खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए मंदिर कमेटी ने जारी किया आधिकारिक पत्र, दिवाली को लेकर दी ये जानकारी

इस प्रकार काम करेगा नया प्रोजेक्ट

सर्वत्र बीएसएनएल की फाइबर- टू- द- होम टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है. इससे घर या ऑफिस में मौजूद FTTH कनेक्शन वाले उन यूजर से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर बीएसएनएल की FTTH सर्विस उपलब्ध है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को इस स्कीम के जरिए रजिस्टर्ड करना जरूरी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के प्रदूषण को लेकर टेंशन में केंद्र सरकार, पंजाब- हरियाणा पर हुई सख्त; दिए ये निर्देश

अगर एक बार आप रजिस्टर्ड कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको FTTH कनेक्शन इनेबल हो जाते हैं और दूसरे स्थान पर वाई- फाई पासवर्ड या यूजर आईडी की आवश्यकता समाप्त हो जाती है. जानकारी देते हुए बताया गया कि सर्वत्र पोर्टल एक वर्चुअल टावर की तरह ही काम करता है और यह कनेक्टिविटी प्रोवाइड करवाता है. बीएसएनल की तरफ से भी यूजर्स को आश्वासन दिया गया है कि सर्वत्र सिस्टम सुरक्षित है. दूसरा मॉडेम केवल एक मार्ग है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit