टेक डेस्क, Flipkart Sale | फ्लिपकार्ट पर अप्लायंस बोनान्जा सेल शुरू हो गई है. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक सामान पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. यदि आप यहां से शॉपिंग करते हैं तो आप Federal Bank या HDFC से 10% की एक्स्ट्रा छूट भी ले सकते हैं. इस सेल में स्मार्ट टीवी, गीजर, हीटर, होम एम्पलाईयस, फ्रिज, AC जैसे सामान काफी कम कीमतों पर उपलब्ध है. अब सर्दिया खत्म होने वाली है और धीरे-धीरे गर्मियां आनी शुरू हो जाएंगी. गर्मी के मौसम में AC की खास जरूरत पड़ती है. गर्मी के मौसम में AC की जितनी अधिक डिमांड होती है उसकी कीमत भी उतनी ही बढ़ जाती है.
ऐसे में यदि आप भी अभी से गर्मी का इंतजाम करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह सेल आपके लिए काफी बढ़िया विकल्प रह सकती है. फ्लिपकार्ट की सेल में AC को 55 फीसदी के डिस्काउंट पर उपलब्ध करवाया गया है यानी कि आप आधी से कम कीमत पर ही इसे घर ला सकते हैं.
इन AC पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट
Samsung AC: सैमसंग कनवर्टर 1 टन 3 स्टार एसी की कीमत 50000 रूपये से ज्यादा है परंतु फ्लिपकार्ट की सेल पर आप महज 30,000 रूपये से कम कीमत पर अपने घर ला सकते हैं. इस Ac की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया जा रहा है. पावर कट के बाद सेटिंग को मैन्युअल रूप से रिसेट करने की आवश्यकता नहीं होगी.
Voltas AC: 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इनवर्टर एसी को ग्राहक 48 परसेंट के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. वैसे तो इस कंपनी के एसी की कीमत 73,990 है परंतु आप इसे फ्लिपकार्ट की सेल पर 33,449 रूपये में खरीद सकते हैं. यह एसी स्लीप मॉड के साथ आता है. आपकी नींद के दौरान आराम सुनिश्चित करने के लिए तापमान को ऑटो एडजेस्ट करता है.
Lloyd: 1.2 टन फाइव स्टार स्प्लिट इनवर्टर एसी को 41 पर्सेंट की छूट पर उपलब्ध करवाया गया है. डिस्काउंट के बाद आप इसे महज 33,499 रूपये में खरीद सकते हैं. इसमें ऑटो रीस्टार्ट फीचर भी दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!