टेक डेस्क | भारत में Samsung स्मार्टफोन का अपना ही अलग क्रेज है, इसके लाखों कस्टमर्स है. हाल ही में कंपनी की तरफ से वैश्विक स्तर पर अपने नए स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया गया है. Galaxy S23 सीरीज के नए फ्लैगशिप फोन अब देश में डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है. जहां फ्लिपकार्ड गैलेक्सी S23 अल्ट्रा पर बड़ी छूट दे रहा है तो कई ऑफर बैंक कार्ड के जरिए भी दिए जा रहे हैं.
यदि आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप अमेजन से 13,000 रूपये के डिस्काउंट के जरिए स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. भारत में सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की कीमत 1,24,999 रूपये से शुरू होती है.
भारत में लाखों लोग है सैमसंग के दीवाने
वहीं, ऑफर्स की बात की जाए तो HDFC, SBI और ICICI बैंकों के क्रेडिट कार्ड का उपयोग भी कर सकते हैं. इसके जरिए आप इस हाई एंड स्मार्टफोन को 1,16,999 रूपये में खरीद सकते हैं. बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को गैलेक्सी S23 अल्ट्रा पर 8,000 रूपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सैमसंग गैलेक्सी 5,000 रूपये के फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ भी उपलब्ध है जो अमेजन का डिस्काउंट कूपन है.
सैमसंग की नई सीरीज पर दिया जा रहा डिस्काउंट
इसके अलावा, अगर आपके पास HDFC, SBI और आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो भी आप ऑफर्स के जरिये डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. यह ऑफर केवल अमेजन पर 256gb स्टोरेज मॉडल पर उपलब्ध है. इस मॉडल की वास्तविक कीमत 79,999 रूपये है और इच्छुक ग्राहक इसे महज 66,999 रूपये में खरीद सकते हैं. यह दोनों ही स्मार्टफोन यूजर्स को काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस देते हैं. दोनों में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!