गैजेट, Amazon Sale | यदि आप भी इन दिनों एक नया AC खरीदना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. अक्सर AC को लेकर हमारे मन में कन्फ्यूजन बना रहता है कि हमारे लिए विंडो AC ज्यादा अच्छा रहेगा या फिर स्प्लिट एसी. साथ ही, हमें इस बात का भी कंफ्यूजन बना रहता है कि किस कंपनी का एसी ज्यादा बढ़िया रहेगा. आज की इस खबर के बाद आपकी यह कंफ्यूजन हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. जब कभी भी AC की बात आती है तो सबसे पहले वोल्टास AC का जिक्र आता है.
टाटा ग्रुप का यह विश्वसनीय ब्रांड अपने दमदार फीचर और क्वालिटी के लिए जाना जाता है. इन दिनों अमेज़न पर सेल चल रही है. इस सेल में वोल्टास AC पर अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
इस AC पर मिल रहा डिस्काउंट
अमेजन सेल में वोल्टास 1.4 टन 3 स्टार इनवर्टर स्प्लिट AC 55 % डिस्काउंट के साथ 31,999 रूपये में ऑफर किया जा रहा है. इसके साथ ही, सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर भी 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. यदि आप चाहे तो इस AC को ईएमआई पर भी आर्डर कर सकते हैं.
इसके अलावा, अमेजन पर वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी पर भी 45 फ़ीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद आपको इस AC के लिए महज 41,490 रूपये का भुगतान करना होगा. क्रेडिट कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑप्शंस भी मिल रहे हैं.
Voltas 1.4 Ton 5 स्टार इनवर्टर एडजस्टबल स्प्लिट AC पर 44 परसेंट का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद यह AC आपको महज 38,499 रूपये में मिल रहा है. वैसे इस एसी की कीमत काफी ज्यादा है. साथ ही, आपको इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा हैं.
वहीं, वोल्टास की तरफ से 1.5 टन 3 स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी पर भी 36% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इस डिस्काउंट के बाद आप इस एसी को महज 55,999 रूपये की कीमत पर अपने घर ला सकते हैं. यदि आप भी इन दिनों ने ऐसी खरीदने वाले हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है.
कौन सा AC है ज्यादा बढ़िया
यदि आपके कमरे का आकार छोटा है तो विंडो AC आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा. विंडो AC की कूलिंग छोटे कमरे के लिए काफी बढ़िया है. वहीं, दूसरी तरफ यदि आपके रूम का आकार बड़ा है या फिर हॉल में आपको AC लगवाना है तो उसके लिए स्प्लिट AC एकदम बढ़िया रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!