होली के दिन इन गैजेट्स का इस्तेमाल करके करें अपने यादगार पलों को कैप्चर

नई दिल्ली, Holi Special | होली का त्योहार भारत के हर कोने में मनाया जाता है. भले ही हर जगह के हिसाब से इसे मनाने के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं परंतु सबके भाव एक जैसे ही है. नाच- गाना, खाना- पीना यह सब इस त्यौहार की जान है. होली का पर्व एक ऐसा पर्व है जो जीवंत और उत्सव का माहौल बनाता है, जिससे यह हमारे लिए बहुत यादगार हो जाता है.

Holi Gadget

आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने पर्व को और भी यादगार मजेदार और जीवंत बनाने के लिए कुछ गैजेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह गैजेट्स आपके लिए काफी जरूरी हो सकते हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

होली के दिन इन गैजेट्स का करें इस्तेमाल

हेयर ड्रायर: होली खेलते समय तो हमें काफी मजा आता है परन्तु जब नहाने की बारी आती है तो हमें काफी समय बाथरूम में ही बिताना पड़ता है. ऐसे में आप हेयर ड्रायर की हेल्प से अपने बालों को जल्दी सुखा सकते हैं. वैसे तो मार्केट में कई प्रकार के हेयर ड्रायर मौजूद है. आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई भी एक चुन सकते हैं.

इसके अलावा, आप Syska HD1200 हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो 1200w आउटपुट के साथ आता है. इसकी सहायता से आप आसानी से अपने बालों को सुखा सकते है. इसकी कीमत अमेजन पर 715 रूपये है.

मिनी इंस्टेंट कैमरा: होली की हर खास याद को कैप्चर करने के लिए हमें एक कैमरे की आवश्यकता होती है. ऐसे में अगर आप अपना स्मार्टफोन या कैमरा ले जाते हैं, तो इसके खराब होने की काफी संभावनाएं होती है. मगर होली के लिए एक ऐसा गैजेट होना चाहिए जो आपके मजेदार और रंगीन पलों को कैप्चर कर सके.

ऐसे में एक इंस्टेट कैमरा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. मार्केट में कई तरह के कैमरे मौजूद है. इन्हीं में से एक Fujifilm Instax मिनी इंस्टेंट कैमरा भी है जो हाई क्वालिटी वाली तस्वीरों को तुरंत प्रिंट करता है. इस प्रोडक्ट को भी आप अमेजन से खरीद सकते हैं, इसकी कीमत ₹6,499 रूपये है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit