Car AC Tips: कार AC करेगा बढ़िया कूलिंग, करें इन 5 आसान स्टेप्स को फॉलो

गैजेट डेस्क, Car AC Tips | इन दिनों गर्मी अपने पीक पर पहुंच चुकी है, हर दिन तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. इस दौरान कई शहरों का तापमान तो 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. कल से नौतपा की भी शुरुआत हो गई है, आने वाले 8 दिनों में गर्मी कहर ढाने वाली है. ऐसे में यदि आप भी अपनी गाड़ी में ट्रेवल कर रहे हैं तो जरूरी हो जाता है कि आपकी गाड़ी में एयर कंडीशनर (AC) हो. कई बार हम AC की अच्छी प्रकार से मेंटेनेंस नहीं करवा पाते, जिस वजह से वह कार को ठंडा नहीं कर पाता.

Car Cooling

जरूरी है कि आप अच्छी कूलिंग के लिए AC विंग्स और लाइन को साफ करें. आज की इस खबर में हम आपको कार AC को सही तरह से इस्तेमाल करने की टिप्स के बारे में जानकारी देने वाले है.

इन टिप्स को करें फॉलो

कार के AC में मल्टी एयर ट्रांसफर नॉब लगी होती है यानि हवा सामने के साथ-साथ पैरों पर और चारों तरफ जाती है. आपको इसका यूज करना आना चाहिए. इससे ठंडी हवा कार में चारों तरफ फैल जाती है और जल्दी ही गाड़ी ठंडी हो जाती है. अगर आप चाहे तो इसे किसी भी डायरेक्शन में भी सेट कर सकते हैं.

कार में एयर के लिए 2 अलग- अलग पॉइंट भी लगे होते हैं, जिसमें एक फ्रेश एयर और दूसरा कार के अंदर की तरफ एयर के लिए होता है. गर्मी के मौसम में बाहर से हवा अंदर आने वाले पॉइंट को आपको बंद कर देना चाहिए. यह इसलिए भी जरूरी है कि अगर कार के अंदर AC चलते हैं, तब बाहर वाले पॉइंट से फ्रेश एयर के साथ गर्म हवा भी आती है जिस वजह से कूलिंग कम होती है.

आप जब भी अपनी गाड़ी को पार्क करे, तो ऐसी जगह का चयन करें जहां सीधा ऊपर धूप ना आ रही हो. कार में अगर धूप आएगी, तो पहले आपको उसके अंदर का टेंपरेचर नॉरमल करना होगा. इसके लिए आप कार के सभी दरवाजों को खोल सकते हैं. इसके बाद, कार के फैन को ऑन कर लें. इससे गर्म आ रही हवा भी बाहर निकल जाएगी.

गर्मी के मौसम में हमेशा ही आपको सन वाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके 2 फायदे होते हैं पहला सन वाइजर को सभी विंडो पर लगा दिया जाता है, तो सीधी धूप कार के अंदर नहीं आती. इससे AC की कूलिंग क्षमता भी बढ़ जाती है. सन वाइजर को हमेशा कार के बैक शीशो पर लगाना चाहिए.

कार में AC के जितने भी पॉइंट है, उन्हें वैक्यूम की मदद से आपको साफ करना चाहिए. कई बार कार के पॉइंट पर डस्ट जमा होने लगता है, यह डस्ट अंदर पाइप की और पहुंच जाते हैं. जिस वजह से हवा आने वाले रास्ते को ब्लॉक कर देती है और ऐसे में AC कम हवा देता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit