पेट्रोल और डीजल की टेंशन खत्म, भारतीय बाजारों में बढ़ रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड

नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है जिस वजह से लोगों का बजट बिगड़ता जा रहा है. अब वर्तमान में लोगों के लिए कार मेंटेन करना मुश्किल हो गया है. इसीलिए अब भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की होड़ लगना शुरू हो गई है. अब ग्राहक पेट्रोल और डीजल के वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं.

mahindra car

यह इलेक्ट्रिक कारे 300 किलोमीटर से भी ज्यादा चलती है 

अभी इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत कुछ ज्यादा है. बता दे कि किसी इलेक्ट्रिक कार की रेंज से मतलब है कि वह फुल चार्ज होने के बाद कितने किलोमीटर तक का सफर तय कर पाएगी. यह सेम उसी प्रकार है जैसे कि 1 लीटर पेट्रोल में कार के दूरी तय करने को उसका माइलेज कहा जाता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

आज हम आपको इस खबर में उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएंगे जिनकी रेंज 300 किलोमीटर से भी ज्यादा है. टाटा टिगोर EV यह कार भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इनके शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹12 लाख से भी कम है. यह इलेक्ट्रिक कार 300 किलोमीटर तक चलती है. इस कार पर 306 किलोमीटर की विस्तारित एआरएआई प्रमाणित रेंज का दावा किया गया है. टिगोर EV पर 73 बीएचपी और 170 एनएम टॉर्क मिलता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

वहीं टाटा नेक्सॉन EV भी इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में किसी भी मामले में कम नहीं है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह 312 किलोमीटर तक चल सकती है. कंपनी ने दावा किया है कि इस कार को चार्ज करने के लिए 15A सॉकेट का इस्तेमाल होता है. वही इसे फुल चार्जिंग होने में 8 घंटे का समय लगता है. वही फास्ट चार्जर की मदद से कार को 1 से सवा घंटे में भी फुल चार्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इलेक्ट्रिक कारों के मामले में एमजी कंपनी ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसकी MG ZS EV कार भी शानदार रेंज के साथ आती हैं. इस कार मे 44-5KWh Hi -Tech लिक्विड कूल लिथियम ऑयल बैटरी लगी हुई है, जो फुल चार्ज होने पर 419 किलोमीटर तक चल सकती है. इसके अलावा एमजी की डीलरशिप पर लगाए गए फास्ट चार्जर की मदद से इस कार को केवल 50 मिनट में 80 फ़ीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit