टेक डेस्क । भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल ) अपने नए पोस्टपेड प्लान को लॉन्च करने जा रहा है. जो 1 दिसंबर से जारी किए जाएंगे . हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में यह बताया गया की जैसे ही इन नए प्लान की शुरुआत होगी. कंपनी द्वारा पहले से जारी पोस्टपेड प्लान ₹99, ₹225, ₹325, ₹799 और 1125 रुपए के प्लान को हटा दिया जाएगा, क्योंकि कंपनी द्वारा दो नए प्लान 798 व 999 रुपये के लॉन्च होंगे.जानकारी के मुताबिक इन दोनों प्लान के साथ रोल ओवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
इसके साथ ही 199 रुपये वाले मासिक पोस्टपेड प्लान में भी बदलाव किए जाएंगे. गौरतलब है कि आने वाली 1 दिसंबर से बीएसएनल अपने पोस्टपेड प्लान में बदलाव लाने के लिए तैयारी करते हुए सभी सर्कल में 798 वाला नया प्लान लाते हुए इसमें जाएगा 50 जीबी तक का मासिक डाटा और साथ ही 150 जीबी तक की रोलओवर की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करेगा.
इस प्लान में प्रतिदिन100 एसएमएस शामिल हैं व यह प्लान दो फैमिली ऐड ऑन कनेक्शन के साथ दिया जाएगा. वहीं दूसरे 999 के बड़े प्लान में बीएसएनएल द्वारा 75 जीबी मासिक और साथ ही 225 जीबी रोलओवर की सुविधा उपलब्ध सल कराई जाएगी व साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस व तीन फैमिली एड ऑन कनेक्शन मिलेंगे.
पहले से मौजूद ₹199 वाले पोस्टपेड प्लान में बदलाव करते हुए इसमें 75 जीबी डाटा रोलओवर के साथ 25 जीबी मासिक डाटा उपलब्ध कराया जाएगा व साथ ही 100 SMS. अनलिमिटेड नेट कॉलिंग और 300 मिनट की ऑफ नेट कॉलिंग भी दी जाएगी. बीएसएनएल के यह सभी प्लान 1 दिसंबर से सभी सर्किल में जारी किए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!