तो क्या सच में बंद हो जाएंगे Facebook, Twitter, Instagram! आखिर क्यों? जाने यहां

टेक डेस्क | देश में चल रही तमाम विदेशी इंटरनेट मीडिया कम्पनियों (Facebook, Twitter, Instagram) के लिए तय नियमों का पालन करने की डेडलाइन्स नजदीक आने के साथ ही मामले को लेकर फेसबुक का बड़ा बयान सामने आया है. फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा है कि उनका लक्ष्य आइटी नियमों के प्रावधानों का पालन करना है और कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिनके लिए सरकार से वार्तालाप करना बेहद जरूरी है.

facebook twitter instagram

यह था पूरा मामला

आपको बता दें कि केन्द्र सरकार ने सोशल मीडिया कम्पनियों को फरवरी महीने में कुछ नियमो का पालन करने के निर्देश दिए थे. इसके लिए कम्पनियों को तीन महीने की समयावधि दी गई थी,जो कल यानि 26 मई को पूरी हो रही है. इन कम्पनियों न अभी तक केंद्र के नियमों का पालन नहीं किया है, जिसको लेकर इनकी सेवाएं देश में बंद होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

देश के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आइटी मंत्रालय की ओर से 25 फरवरी 2021 को डिजिटल कंटेंट को रेग्यूलेट करने के लिए तीन महीने के भीतर ग्रीवांस आफिसर, कंप्लायंस आफिसर, नोडल अधिकारी की तैनाती की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. केन्द्र की तरफ़ से दिए गए आदेश के तहत कम्पनियों को कंप्लायंस आफिसर की नियुक्ति करनी होगी और उसका नाम,पता भारत का होना चाहिए. 15 दिनों के अंदर शिकायत समाधान की व्यवस्था, आपत्तिजनक पोस्ट की निगरानी जैसी सामान्य व्यवस्था इन नए नियमों में शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

नए नियमों के मुताबिक सरकार के निर्देश के 36 घंटे बाद इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म को आपत्तिजनक सामग्री को हटाना होगा. नए नियमों में कहा गया है कि सोशल मीडिया मध्यस्थ समेत सभी मध्यस्थो को यूजर्स या पीड़ितों से शिकायत प्राप्त करने हेतु एक शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करना चाहिए.केवल घरेलू माइक्रो- ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कू (koo) द्वारा नए आइटी नियमों 2021 की अनुपालन आवश्यकताओं को पूरा किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit