Flipstart सेल में मिलेगा 80% का डिस्काउंट ऑफर, जानिए कैसे ले सकते है सस्ता सामान

टेक डेस्क | Flipkart के अनुसार 1 दिसंबर से Flipstart Days sale को शुरू कर दिया जा रहा है और इसके अन्तर्गत कस्टमर्स को 80 % तक के डिस्काउंट का लाभ मिल सकता है.

Flipkart Image

  • Flipkart ने Flipstart नाम से सेल की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है. इस ई- कॉमर्स कंपनी द्वारा यह कहा है कि इस सेल से हर महीने की पहली, दूसरी और तीसरी तारीख़ को लगभग हर कैटिगरी पर डिस्काउंट दिया जा सकता है.
  • वैसे, यह ई- कॉमर्स कंपनियाँ साल के करीबन 365 दिन ही किसी न किसी नाम से अपनी सेल चलाती हैं. इनमें से बहुत दफा ऐसा भी देखने को मिला है जहां प्राइस के साथ थोड़ा छेड़ छाड़ करके सेल के नाम पर ग्राहकों को गुमराह भी किया जाता है. ऐसे में आपको सजग रहने की आवश्यकता होती है.
  • ऐसा भी बहुत बार सामने आया है कि ई- कॉमर्स वेबसाइट सेल के नाम पर सिर्फ ग्राहकों को 1 रुपये का डिस्काउंट देती हैं और असल कीमतों से ज़्यादा क़ीमत लिख कर उस पर चीज पर डिस्काउंट लगा देते हैं.
  • अगर हाल फ़िलहाल की ही बात करे तो Flipkart के इस नए Flipstart सेल के बारे में कंपनी ने कहा है कि इसकी शुरुआत 1 दिसंबर 2020 से होगी और यह 3 दिसंबर तक सुचारू रूप से चलेगा.
  • Flipkart ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डिस्काउंट ऑफ़र के बारे में भी बताया है, यह ऑफर लगभग हर कैटिगरी के सामान पर लागू किया गया है. इसके लिए ख़ास तौर पर एक लैंडिंग पेज भी तैयार किया गया है.
  • Flipkart के अनुसार Flipstart सेल के समय पर कस्टमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स और ऐक्सेसरीज पर 80 % तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. ऐसे में लैपटॉप्स पर केवल 30 % तक के डिस्काउंट की बात कही गई है.
  • ए सी, टी वी और बाकि प्रोडक्ट्स भी 50 % तक की छूट का लाभ आपको आसानी से मिल सकता है.
यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

 

आपके लिए कुछ ख़ास टिप्स

  • आप में से अधिकतर लोग इस टिप्स को फॉलो पहले से ही करते कर रहे होंगे. किन्तु,अब जो लोग सेल पर सीधा आंख मूंद कर भरोसा करते हैं उन्हें ये कॉमन टिप्स जरूर फॉलो करनी चाहिए.
  • आपके लिए एक ज़रूरी और कॉमन टिप्स यही है कि किसी भी सेल के समय पर ख़रीदारी करने से पहले खासकर उस प्रोडक्ट को लगभग हर क्रेडिबल ई- कॉमर्स वेबसाइट पर उसकी क़ीमत को चैक कर लें. कई बार ऐसा अवश्य देखा जाता है कि किसी वेबसाइट पर कोई प्रोडक्ट सेल के समय सस्ता मिलता है, किन्तु दूसरी वेबसाइट या स्टोर पर बिना सेल के ही उससे ज्यादा सस्ता मिल रहा होता है.
  • सेल के समय पर डिस्काउंट ऑफर के बहुत सारे अलग अलग मतलब भी होते हैं. इसमें ई- कॉमर्स कंपनियां अपने कार्ड ऑफर को भी जोड़ती हैं. अगर उदहारण के तौर पर कहे तो एच डी एफ सी कार्ड यूजर्स को दिया जाने वाला 10 % एडिशनल डिस्काउंट भी इसमें इसी डिस्काउंट ऑफर मे जुड़ा होता है.
यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

 

दरअसल, किसी भी सेल के मौके पर आप केवल यह देख कर खरीदारी कभी भी न कर लें कि यहां आपको ज्यादा सस्ता सामान मिल सकता है. ई -कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स का क्या पता, हो सकता है कि कोई दूसरी वेबसाइट या फिर आपके पास के स्टोर पर सामान उससे सस्ते दाम में आपको वही सामान मिल रहा हो और वो भी बिना सेल के का कोई झांसा दिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit