गैजेट डेस्क | यदि आप भी रिलायंस Jio के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यदि आप भी एक बेहतरीन से रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो अब आपकी यह तलाश खत्म हो जाएगी. रिलायंस जियो की तरफ से कुछ महीने पहले ही नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किये गए थे. इसके साथ ही, कंपनी ने कुछ पुराने प्लांस को बंद भी कर दिया था.
इनमें सबसे लोकप्रिय जियो डिजनी प्लस हॉटस्टार प्लान शामिल है और अपने पोर्टफोलियो में नए मास्टर प्लान भी ऐड किए गए. आज की इस खबर में हम आपको जियो के रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देंगे, जिनकी वैलिडिटी 30 -31दिनों की है.
रिलायंस जियो के शानदार रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के 127 रूपये वाले नए रिचार्ज प्रीपेड प्लान में आपको दैनिक सीमा का 2GB हाई स्पीड 4G डाटा, पूरी वैधता अवधि के लिए आता है. इसमें आपको 300 SMS की सुविधा भी मिलती है. साथ ही, आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल और जियो ऐप्स की सदस्यता भी मिलती है. इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलते हैं.
296 रूपये ने 30 दिनों की वैलिडिटी
296 रूपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 30 दिनों की है. इस प्लान में आपको 25 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलता है. इसमें आपको प्रतिदिन 100 SMS फ्री मिलते है. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी ऑफर की जाती है. साथ ही, जियो टीवी, जियो सिनेमा और अन्य जियो एप्स का भी फ्री एक्सेस मिलता है.
84 दिनों की वैलिडिटी वाला शानदार रिचार्ज प्लान
जियो की तरफ से इस नए रिचार्ज प्लान को 395 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलती है. 6 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है. साथ ही, पूरी अवधि के लिए 1000 SMS भी फ्री मिलते है.
1559 रूपये वाला शानदार रिचार्ज प्लान
इस प्लान की वैधता 336 दिनों की है. इस प्लान में आपको पूरी अवधि के लिए 24 जीबी डाटा दिया जाता है. इस रिचार्ज प्लान के बाद आपको बार-बार मंथली रिचार्ज करवाने की आवश्यकता नहीं है. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 3600 SMS फ्री दिए जाते हैं. इस प्लान की कीमत 1,559 रूपये है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!