टेक डेस्क । चाहे आप काम करते हो, पढ़ाई करते हो, गेमिंग हो या फिर स्ट्रीमिंग हो हाई स्पीड इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. इसके लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा कई ब्रॉडबैंड प्लान भी पेश किए जाते हैं, जो हाई कनेक्टिविटी स्पीड प्रदान करते हैं. आज हम आपको इस खबर में ऐसे ही प्लान के बारे में बताएंगे जो आपको हाई कनेक्टिविटी स्पीड प्रदान करते है.
जियो फाइबर का 500 Mbps प्लान
इस प्लान की बात की जाए तो जियो के इस प्लान में ग्राहकों को एक साथ कई लाभ मिलते है. JioFiber 2,499 रूपये प्रतिमाह की कीमत पर यह प्लान देता है. यह 500 Mbps कि एक सिमिट्रिकल अपलोड और डाउनलोड स्पीड प्रदान करता है. इसके अलावा इस प्लान में ढेर सारे ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं. जिसमें नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस हॉटस्टार तथा अन्य 13 ऐप्प के सब्सक्रिप्शन शामिल है. इस प्लान को यूजर्स रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट से एक्सेस कर सकते हैं.
Act का 500 Mbps प्लान
बेंगलुरु बेस्ट कंपनी की वेबसाइट पर कई ऑफिशियल प्लान लिस्टेड है, इन्हीं में से एक प्लान 500 Mbps का है. यह 7000 रूपये प्रति माह की कीमत पर उपयोगकर्ताओं को 500 Mbps की इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है. इस प्लान की FUP लिमिट 2.8 TB है जिसके बाद इसकी स्पीड घटकर 3 Mbps हो जाती है.
स्पेक्ट्रा के 2 सस्ते 500 Mbps प्लान्स
स्पेक्ट्रा के यह दो प्लांस अन्य प्लान की तुलना में काफी किफायती है. स्पेक्ट्रा के पहले ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 1599 रूपये है, जिसमें 500 Mbps इंटरनेट स्पीड प्रदान की जाती है. इस प्लान में कुल 500 जीबी डाटा दिया जाता है. वही इस प्लान की 3 महीने की कीमत 4,797 रूपये है. 6 महीने के लिए आपको 9,594 रूपये और 1 साल के लिए 19,188 रूपये खर्च करने होंगे. स्पेक्ट्रा के दूसरे प्लान की कीमत 1999 रूपये है. इसमें ग्राहकों को हर महीने 750 जीबी डाटा दिया जाता है. वही यह प्लान क्वार्टरली, हाफ इयरली और एनुअली बिलिंग साइकिल के साथ आता है.
टाटा प्ले फाइबर का 500 Mbps प्लान
हाल ही में टाटा स्काई ने अपने उपनाम को टाटा प्ले फाइबर मे बदल दिया है . टाटा प्ले फाइबर का अनलिमिटेड प्लान 2300 रूपये की मासिक लागत पर आता है. यूज़र इस प्लान को लोंग टर्म के लिए भी ले सकते हैं. 3 महीने की अवधि के लिए यूजर्स को 6900 रूपये खर्च करने होंगे. 6 महीने की अवधि के लिए 12,900 रूपये खर्च करने होंगे. यूजर्स को इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 3300 gb या 3.3 tb फेयर यूजर्स पॉलिसी डाटा मिलता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!