टेक डेस्क | आप समय-समय पर अपनी व्हाट्सएप्प प्रोफ़ाइल पिक्चर तो अपडेट करते ही होंगे इसलिए आपको अपनी फोटो की सिक्योरिटी का भी ख्याल रखना चाहिये. अगर आपने प्रोफ़ाइल सेक्यूरिटी नही लगाई है तो आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो कोई भी अनजान व्यक्ति देख सकता है. वॉट्सऐप पर ऐसी सैटिंग उपलब्ध है जिससे आपकी प्रोफाइल पिक्चर को केवल आपके कॉन्टैक्ट्स ही देख पाएंगे. इसके लिए आप सेटिंग्स में जाएं और अकाउंट पर क्लिक करें. उसके बाद प्राइवेसी में जाएं, यहां आपको प्रोफाइल फोटो को लेकर कई ऑप्शन्स नजर आएंगे. अब आपको माय कॉन्टैक्ट्स वाला ऑप्शन सलेक्ट करना है.
अन्य कॉन्टैक्ट ब्लॉक कर दे
अकसर ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल में बहुत सारे ऐसे लोगों के फोन नंबर सेव होते हैं जिनसे हम चैट नहीं करना चाहते. ऐसे लोगों के फोन नंबर हम सिर्फ काम के लिए ही रखते हैं. आप चाहें तो ऐसे लोगों को व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर सकते हैं. इससे आपके स्टेटस, अबाउट और प्रोफाइल पिक्टर ये लोग नहीं देख पाएंगे.
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
व्हाट्सएप्प ने आपके एकाउंट को सिक्योर करने के लिए एक बहुत ही अच्छा फीचर दिया हुआ है, यह फीचर है- टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन. इस फ़ीचर को आप सेटिंग्स में, फिर एकाउंट में जाकर टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करके एक्टिव कर सकते हैं. इस फीचर से आपके अकाउंट में डबल लॉक सेट हो जाता है. पहले लॉक में आप अपने अकाउंट को फेस-लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक या कोड लॉक से सिक्योर करते हैं.
इस फीचर द्वारा दूसरे लेवल में एक कोड रजिस्टर्ड करना होता है. ऐसे में जब भी आप किसी नई डिवाइस में अपना व्हाट्सऐप चलाएंगे तो आपको अकाउंट सेट करना होगा. इसके लिए आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP आएगा जिससे वॉट्सऐप अकाउंट सेट होगा. OTP के साथ-साथ आपको वो CODE भी डालना होगा जो आपने टू स्टेप वेरिफिकेशन के समय सेट किया था. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका OTP व CODE कोई दूसरा व्यक्ति न जान पाए.
वॉट्सऐप पर शेयर ना करें बैंक डिटेल्स
अगर आप अपने आप को आर्थिक नुकसान से बचाना चाहते हैं तो कभी भी व्हाट्सएप्प पर अपनी बैंक डिटेल्स शेयर न करे. आजकल हैकर्स नए-नए तरीकों से लोगों के व्हाट्सएप्प एकाउंट पर नज़र रखते हैं और चूना लगाने का प्रयास करते हैं. कोई भी पर्सनल जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को नहीं देनी है, ना ही बैंक डिटेल्स या कोई OTP किसी के साथ शेयर करना है.
ना करे अनजान मैसेज या कॉल का रिप्लाई
आजकल लोगों के फोन पर इंटरनेशनल स्कैमर्स भी कॉल करने लगे हैं. ऐसे साइबर अपराधी लोगों को फंसाने के लिए अपने नंबर की मास्किंग करते हैं इसलिए अगर आपके व्हाट्सएप या मोबाइल पर अनजान नम्बर से कॉल या मैसेज आता है तो तुरंत रिप्लाई न करे. नम्बर की अच्छी तरह जांच पड़ताल करके ही कोई कदम उठाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!