गैजेट डेस्क | मार्च का आधा महीना बीत चुका है. वहीं, दूसरी ओर देश के अधिकतर राज्यों में गर्मी की शुरुआत भी हो चुकी है. अभी से ऐसी गर्मी पड़ रही है, जैसे मानो मई या जून का महीना आ गया हो. दोपहर की गर्मी में बस का ट्रेवल हो या रोड, दोनों ही काफी थकान भरे होते हैं. ऐसे में बहुत से लोगों ने अभी से आगे की गर्मी के लिए कमर कस ली है. यदि आप भी गर्मियों से बचने के लिए अबकी बार नया AC खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है.
आज हम आपको बताएंगे कि आपको AC खरीदते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. मार्केट में आपकी पसंद और बजट के हिसाब से आपको काफी AC मिल जाएंगे परंतु बिना कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें ऐसे ही AC खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित नहीं होगा.
नया AC खरीदते समय इन बातों का अवश्य रखें ध्यान
- नया AC खरीदने जा रहे हैं, तो आपको इस बात का अवश्य ध्यान रखना है कि AC इको फ्रेंडली R- 32 गैस वाला ही हो. यह गैस वातावरण को कम नुकसान पहुंचाती है.
- जब भी नया AC खरीदे तो स्टार रेटिंग का ध्यान अवश्य रखें. एक अच्छे बजट में फाइव स्टार रेटिंग वाला AC खरीदा जा सकता है. यदि आपका बजट कम है तो आप 3 स्टार रेटिंग वाला AC भी खरीद सकते हैं.
- AC खरीदते समय एक सही कंप्रेशर का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है. आपको हमेशा ही कॉपर कंप्रेसर वाले AC को ही खरीदना चाहिए.
- रूम में बिना ज्यादा पावर का इस्तेमाल किए ही आप अनुकूलित टेंपरेचर बनाए रखने के लिए AC का सहारा ले सकते है.
जानिये इनवर्टर एसी के फायदे
इन्वर्टर AC में तापमान में बदलाव होने के साथ कूलिंग में बदलाव होता है जबकि नॉन इन्वर्टर एसी में एक निश्चित तापमान पर एसी कूलिंग करता है. बता दें कि जब AC से कमरा ठंडा हो जाता है तो एसी का कंप्रेसर धीमा हो जाता है. इससे बिजली की खपत कम होती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!