टेक डेस्क | इनफिनिक्स ने अपना सस्ता गेमिंग फोन Infinix Note 12i भारत में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि बजट कैटेगरी के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 अल्ट्रा गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह एक गेमिंग फोन है और इसमें 10 लेयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है. इंफिनिक्स नोट 12i 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 12,999 रूपये रखी है परंतु गेमिंग फोन बायर्स के लिए ऑफर प्राइस 9,999 रूपये अवेलेबल है.
भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग फोन
30 जनवरी तक आप इस स्मार्टफोन को 9,999 में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत Jio यूजर के लिए 1,000 रूपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. यह फोन फोर्स ब्लैक, मेटावर्स ब्लू और अपलाइन वाइट कलर में उपलब्ध है. स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो 12i 6.8 इंच की TFT- LCD डिस्प्ले दी गई है स्क्रीन फुल एचडी रेजोल्यूशन ऑफर करती है. डिस्प्ले 60 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसकी ब्राइटनेस को 1,000 निट्स तक बढ़ाया जा सकता है.
33 W के फास्ट चार्जर को करता है स्पोर्ट
नए इंफिनिक्स नोट सीरीज फोन एंड्राइड 12 बेस्ड XOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसे प्रोसेस करने के लिए मीडिया टेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ, ग्राफिक्स के लिए माली G-52 भी मिलता है. स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ, एक QVGA AI लेंस और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं. इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया.
नए इंफिनिक्स फोन में कंपनी ने 5,000 एमएएच की बैटरी दी है जो 33 W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है. हैंडसेट का वजन 188 ग्राम है. यह डिवाइस ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!