जियो के इस प्लान ने की धमाकेदार वापसी, रोजाना 2GB डाटा और कई बेहतरीन बेनिफिट

टेक डेस्क । रिलायंस जियो द्वारा अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की गई. जिसके बाद कई प्लांस को अपने पोर्टफोलियो में ऐड किया गया, वहीं दूसरी ओर कई प्लांस को वहां से हटाया भी गया. अब यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जियो ने अपने ज्यादा इंटरनेट वाले एक और प्लान को दोबारा से लॉन्च किया है. जियो अपने ₹499 वाले प्लान को वापस लेकर आया है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Jio

जियो ने अपना एक और प्लान किया री -लॉन्च 

इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डाटा और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले ही डिजनी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन वाले प्रीपेड प्लान को बंद किया था. अब कंपनी ने इसे दोबारा री लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत ₹499 है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा मिलता है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया गया है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना फ्री 100 s.m.s. के बेनिफिट भी मिलते हैं. साथ ही इस प्लान में डिजनी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ, जियों टीवी, जियों सिनेमा,  जियों सिक्योरिटी और जियों क्लाउड जैसी जियों ऐप की सुविधा मुफ्त मिलती है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

पिछले साल कंपनी ने दिसंबर के महीने में अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. वही vodafone-idea इस प्राइस रेंज में ₹475 का और एयरटेल ₹449 का प्लान ऑफर कर रही है. वीआई के प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैधता और रोज 3 जीबी डाटा मिलता है. एयरटेल के प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डाटा और प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन ट्रायल, फ्री हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक एक्सेस मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit