टेक डेस्क । मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेश 2020 की शुरुआत की. इसके पहले दिन ही रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और देश की सुविख्यात मोबाइल कंपनी रिलायंस Jio के मालिक मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि देश में Jio 5G नेटवर्क का नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के मध्य तक 5G को लॉन्च करने की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. भारत में किफायती दरों पर 5G की शुरुआत Jio द्वारा की जाएगी.
2G नेटवर्क में फंसी 30 करोड़ आबादी को अपग्रेड करने की अपील
मुकेश अंबानी ने कहा कि आज भी भारतीय डिजिटल वर्ल्ड में 30 करोड़ आबादी 2G नेटवर्क में फंसी हुई है. भारत सरकार से मुकेश अंबानी ने अपील की कि सरकार इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए जिससे यह 30 करोड लोग भी भारतीय डिजिटल अर्थव्यवस्था से जुड़कर इनकी सुविधाओं का लाभ उठा सकें. उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया कि सरकार एक पॉलिसी बनाए जिससे यह 30 करोड़ भारतीय 2G नेटवर्क से मुक्त हो और स्मार्टफोन में शिफ्ट हो.
रिलायंस JIO 5G टेक्नोलॉजी है स्वदेशी
2021 के मध्य में 5G को लॉन्च करने के संकेत मुकेश अंबानी ने दिए हैं. मुकेश अंबानी ने रिलायंस Jio के 5G नेटवर्क को स्वदेशी बताया है. उन्होंने कहा कि Jio की 5G टेक्नोलॉजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत मिशन” की सफलता की ओर बढ़ाया गया एक छोटा सा कदम है.
भारत में चौथी बार हुआ IMC का आयोजन
भारत में चौथी बार IMC का आयोजन हुआ है. बार्सिलोना में हर वर्ष मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन होता आ रहा है. भारत में भी इसी की तर्ज पर IMC का आयोजन होता है. इस आयोजन में देश-विदेश की तमाम IT कंपनियां और बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां भाग लेती हैं और अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करती हैं. इस बार होने वाला आयोजन भी बड़ा ही रोचक होने वाला है. सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और दूरसंचार विभाग ने IMC 2020 का आयोजन किया है. आज 8 दिसंबर से IMC 2020 का आगाज हो गया है जो 10 दिसंबर 2020 तक चलेगा.
30 से अधिक देशों से एक्सपर्ट लेंगे भाग
IMC में 30 से ज्यादा देशों के 210 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पीकर और लगभग 3000 से ज्यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की आशा है. IMC 2020 में विभिन्न मंत्रालयों, 5G टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट, दूरसंचार कंपनियों के CEO, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), वैश्विक CEO, डाटा एनालिटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT), क्लाउड एंड एज कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी और ब्लॉकचेन के एक्सपर्ट शामिल होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!