टेक डेस्क । सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इसी सप्ताह 199 रुपए का एंट्री लेवल पोस्टपेड रिचार्ज प्लान मार्केट में उतारा था. रिलायंस Jio का पहले से ही मौजूद 199 रुपये वाला प्लान BSNL के नए प्लान 199 रुपये के रिचार्ज प्लान को बराबर की टक्कर देगा. रिलायंस Jio ने हाल ही में Jio पोस्टपेड प्लस प्लान के साथ एक 199 रुपये का रिचार्ज प्लान भी पेश किया था. दोनों ही कंपनियां इस 199 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, इंटरनेट सेवा के लिए 25 जीबी डाटा और साथ ही प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS जैसी सुविधाएं दे रही हैं. फिर भी दोनों कंपनियों के प्लान में बड़े फर्क हैं. आइए आपको बताते हैं Jio और BSNL के 199 रुपये के प्लान में क्या अंतर है ?
रिलायंस JIO का 199 रुपये का प्लान
रिलायंस JIO के ₹199 के पोस्टपेड प्लान में Jio टू Jio अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. Jio टू नॉन-Jio नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज लगेगा. इंटरनेट सेवा के लिए 25 जीबी 4G इंटरनेट डाटा 1 महीने की वैलिडिटी के साथ दिया जाएगा. ध्यान रहे कि इस प्लान में इंटरनेट डाटा के लिए कोई डेली कैपिंग या डाटा रोलओवर जैसी सुविधा नहीं है. यदि यूजर 25 जीबी इंटरनेट डाटा इस्तेमाल कर लेते हैं तो वे 500 GB तक डाटा 20 पैसा प्रति जीबी के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं. एडीशनल बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को सभी Jio एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
BSNL का 199 रुपए का प्लान
BSNL अपने इस 199 रुपये के प्लान में BSNL नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है. साथ ही प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS की सुविधा भी दी जाएगी. इंटरनेट सेवाओं के लिए 25 जीबी डाटा के साथ 75 GB डाटा रोलओवर की सुविधा भी दी जा रही है. BSNL के इस प्लान में अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट दिए जा रहे हैं.
दोनों प्लान्स में अंतर
दोनों कंपनियों के प्लान लगभग-लगभग एक जैसे ही हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि BSNL के प्लान में अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए एक्स्ट्रा मिनट व डाटा रोलओवर की सुविधा एडिशनल दी जा रही है.
लॉन्च हो सकते हैं BSNL के दो और बेहतरीन प्लान्स
BSNL ने संकेत दिए हैं कि अगले महीने 798 रुपये और 999 रुपये के प्लान भी लॉन्च किए जा सकते हैं. इन रिचार्ज प्लान में डाटा रोलओवर, फैमिली ऐड-ऑन जैसी सुविधाएं मुख्य रूप से दी जाएंगी. लगभग तीन वर्षों के पश्चात BSNL पोस्टपेड सेगमेंट में टक्कर देने की तैयारी में है. लेकिन BSNL में 4G सर्विस न होने की वजह से कंपनी को नुकसान होगा. BSNL के आने वाले 798 रुपये और 999 रुपये के पोस्टपेड प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन का ऑफर भी दिया जाएगा. साथ ही 525 रुपये का रिचार्ज प्लान को भी फैमिली ऐड-ऑन बेनिफिट के साथ रिवाइज करने के बारे में विचार किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!