Jio का दिवाली से पहले बड़ा ऐलान, लॉन्च किया जियो भारत B1; कीमत 1,299 रुपये

गैजेट डेस्क | जल्द ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में रिलायंस जियो की तरफ से बजट ग्राहकों के लिए चुपचाप से देश में Jio भारत B1 सीरीज को लांच कर दिया गया है. बता दें कि इस नई सीरीज में कंपनी ने अपना पहला फोन जियो भारत B1 के नाम से लांच किया है. रिलायंस जियो की तरफ से इस साल जुलाई में अपने किफायती इंटरनेट सक्षम 4G फोन सीरीज जियो भारत को लांच किया गया था. 4G फोन की कीमत के साथ जियो की वेबसाइट पर इस फोन को लिस्टेड किया गया है.

Jio

जियो ने यूजर्स को दिवाली से पहले दिया बड़ा तोहफा

यदि आप भी इन दिनों नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. जियो भारत b1 4G फोन की कीमत कंपनी ने 1,299 रुपये रखी है. यह फोन केवल एक कलर ऑप्शंस के साथ आता है. यह फोन आपको केवल काले रंग में ही मिलेगा, यदि आप चाहे तो अमेजन से भी इस आर्डर कर सकते है. इस फोन का डिस्प्ले भी अन्य जियो भारत के फोन के डिस्प्ले से बड़ा है. इसलिए आप इस पर म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीम का मजा भी ले सकते हैं.

जियो भारत फोन में मिलेंगे आपको ये सारे फीचर्स

B1 में बैक में मैट फिनिश के साथ पॉलीकार्बनिक बॉडी भी दी गई है. कंपनी की तरफ से इस फोन के अंदर 2000 एम की बैटरी दी गई है. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक का चलता है. इस फोन में एक बिल्ट इन एफएम रेडियो भी है और यह 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है. आप इसमें Jio Pay App का भी काफी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit