रॉकेट की स्पीड से चलेगा इंटरनेट, जियो फाइबर ब्रॉडबैंड के लिए इस प्रकार करे अप्लाई

नई दिल्ली । आज के मौजूदा समय में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है, क्योंकि मनोरंजन हो या कोई भी काम सभी अब इंटरनेट पर निर्भर हो गया है. अब लोगों के स्मार्ट फोन में डाटा पैक होते हैं, लेकिन घर पर तेज स्पीड ना दे पाने की वजह से उन्हें वाईफाई कनेक्शन लगवाना पड़ता है. यदि आप भी अपने घर में वाईफाई कनेक्शन लगवाना चाहते हैं तो आप जियो की इस सुविधा का घर बैठे ही फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Jio

जानिए जियो फाइबर की ब्रॉडबैंड सर्विस के बारे में

रिलायंस जियो देश की नंबर वन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी है, जो अपने यूजर्स को कमाल के बेनिफिट्स वाले प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान तो ऑफर करती ही है, साथ ही कंपनी की तरफ से जबरदस्त वाईफाई की सर्विस भी दी जाती है. जियो फाइबर कंपनी की खास ब्रॉडबैंड सर्विस है. इसमें आपको हाई स्पीड डाटा के साथ-साथ कई अन्य आकर्षक बेनिफिट भी मिलते हैं. आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि आप इस सेवा का किस तरह घर बैठे ही लाभ ले सकते हैं. यदि आप सोच रहे हैं कि आपको इस ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए अप्लाई करने के लिए मार्केट के चक्कर लगाने पड़ेंगे, तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

आप घर बैठे ही इसका लाभ ले सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर जियो फाइबर का वेबपेज खोलना होगा. फिर अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद 6 नंबर का वन टाइम पासवर्ड आएगा. जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, फिर ओटीपी को वेरीफाई करें. यह करने के बाद आपके घर का पता भरे, जहां पर आपको जिओ फाइबर कनेक्शन की आवश्यकता है. इसके बाद आप सम्मिट पर क्लिक कर दे. जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते हैं जियों की तरफ से आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा.  टेलीकॉम डिपार्टमेंट के रूल्स एंड रेगुलेशन के अकॉर्डिंग सर्विस के लिए आपके पास आधार कार्ड या पहचान का कोई वैलिड प्रूफ और पते का प्रूफ होना जरूरी है. इस तरह आप घर बैठे इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit