गैजेट डेस्क | अगर आप भी रिलायंस Jio के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको रिलायंस जियो पोर्टफोलियो में शामिल कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 123 रुपए वाला रिचार्ज प्लान भी शामिल है, यह रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. आज हम आपको इसी में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं.
Jio Bharat का शानदार रिचार्ज प्लान
यह रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, इसमें यूजर्स को हर दिन डेली 0.5 जीबी डाटा मिलता है यानी कि पूरे रिचार्ज प्लान में आपको कुल 14GB डाटा मिलने वाला है. इसके अलावा, कंपनी की तरफ से इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा और 300 SMS की सुविधा भी मिल रही है. इस प्लान में मिलने वाले एडीशनल बेनिफिट्स के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको जियो सावन, जियो सिनेमा और जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन भी एकदम फ्री मिल रहा है.
मिल रहे इतने सारे बेनिफिट्स
जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आपको इस रिचार्ज प्लान में नहीं मिलने वाला है. अगर आप प्राइम सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो आपको किसी अन्य रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवाना होगा. कंपनी की तरफ से 29 रूपये के मंथली चार्ज पर जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो का यह प्लान जियो भारत यूजर्स के लिए है. अगर आप भी इस फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं.
कंपनी के पास इस फोन के लिए 224 और 1234 रुपए के रिचार्ज प्लान भी मौजूद है. आप इनके बारे में माइजियो ऐप पर जाकर भी डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं. जियो के यह प्लान अन्य कंपनियों के प्लांस को भी कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!