गैजेट डेस्क | रिलायंस Jio की तरफ से समय- समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. यूजर्स को हमेशा ही ऐसे प्लान की तलाश होती है, जो उन्हें कम पैसों में ज्यादा बेनिफिट दे सके. जियो अपने कई प्रीपेड प्लान के साथ ग्राहकों को एक्स्ट्रा डाटा भी प्रदान कर रहा है. आज हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
अब जियो ने अपने एक महंगे प्रीपेड प्लान से एक्स्ट्रा बोनस डाटा ऑफर हटा दिया है. यदि आप जियो के ग्राहक है और आप भी इसी प्लान से रिचार्ज करवाते है, तो अब आप एक्स्ट्रा बेनिफिट डाटा का लाभ नहीं ले पाएंगे.
Jio यूजर्स के लिए जरूरी खबर
रिलायंस जियो की तरफ से अपने 999 रुपए वाले प्रीपेड प्लान से बोनस डाटा ऑफर को हटा दिया गया है. बता दें कि कंपनी की तरफ से इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3GB Data ऑफर किया जाता है. साथ ही, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. इस प्लान की कुल वैलिडिटी भी 84 दिनों की है. यदि किसी को डेली 3 जीबी डाटा की जरूरत है, तो यह प्लान उनके लिए एकदम बढ़िया है. जियो अपने 999 रुपए के प्लान के साथ ग्राहकों को 40GB बोनस डाटा भी ऑफर कर रहा था पर अब इस ऑफर को हटा दिया गया है.
कंपनी ने पहले ही दी थी जानकारी
इसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था, उस समय जियो के पीछे जानकारी देते हुए बताया गया था कि इस प्लान के साथ में अतिरिक्त 40 जीबी बोनस डाटा दिया जाएगा. इस प्लान को लॉन्च करते समय कंपनी की तरफ से भी कहा गया था कि बोनस डाटा ऑफर केवल समय तक के लिए है. यदि आप जियो प्रीपेड प्लान से बोनस डाटा चाहते हैं तो आप 299, 749 और 2,999 रूपये वाले प्लेन से रिचार्ज कर सकते हैं. यह सभी प्लान जियो के 7 साल पूरे होने का जश्न मनाने के उपलक्ष में उपलब्ध करवाए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!