टेक डेस्क | देश में सबसे ज्यादा यूजर्स की संख्या का आंकड़ा रखने वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) भारत में अपने 6 साल पूरा होने का जश्न मना रही हैं. कंपनी ने इस अवसर पर सेलिब्रेट करते हुए यूजर्स के लिए एक वार्षिक प्रीपेड प्लान लांच किया है, जिसमें Unlimited Calling, डाटा, OTT समेत कई अन्य बेनिफिट्स दिए जाएंगे. आईए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं.
Jio 2,999 Prepaid Plan
जियो का यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहद ही खास है, जो कम कीमत पर अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं. इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2.5 जीबी डेटा मिलता है. 365 दिनों की वैलेडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को 75 जीबी अतिरिक्त डेटा का तोहफा भी दिया जाएगा. इसके साथ ही यूजर्स को Ajio, Netmeds Ixigo समेत काफी कूपन भी फ्री में मिलेंगे.
इस रिचार्ज प्लान को अपनाकर यूजर्स हर महीने रिचार्ज करवाने के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं. इसलिए अगर आप एक Annual रिचार्ज प्लान करवाने की सोच रहे हैं, जिसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा का लाभ मिले तो आप 2,999 रुपए के जियो प्रीपेड प्लान को बेझिझक होकर रिचार्ज करवा सकते हैं.
पैक में शामिल फायदे
1. 365 दिनों की वैलेडिटी
2. 2.5 जीबी डेटा लिमिट के साथ कुल 912.5 जीबी डेटा
3. Unlimited Voice Calling
4. एक साल के लिए Disney+ HotStar मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री
5. हर रोज 100 SMS
6. 75GB अतिरिक्त डाटा
7. Ajio, Netmeds Ixigo, Reliance Digital और Jio Saavn Pro से कूपन