टेक डेस्क । Jio ने इस साल जून में काफी बढ़िया प्लान जारी किए थे. बता दें कि कंपनी ने पहले 5 फ्रीडम प्लांस को नो डेली डाटा लिमिट के साथ पेश किया, जिनकी वैधता 15-30-60-90-365 दिन है. वही इसके अलावा जियो ने यूजर्स के लिए जियों फाइबर पोस्टपेड प्लान भी पेश किए, वही jio phone next से भी पर्दा उठाया है. जिसकी सेल 10 सितंबर से शुरू हो गई.
जानिए जियों के नए प्लांस के बारे में
जियो अब 3499 की कीमत का एक नया एनुअल प्रीपेड प्लान पेश करने जा रही है. इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3GB डाटा, प्रतिदिन 100 s.m.s. और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा. वहीं इसके अलावा प्रीपेड प्लान में जियों टीवी, जियों सिनेमा, जियों न्यूज़, जियों सिक्योरिटी और जियों क्लाउड का भी फ्री लाभ मिल रहा है. इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है.
वही जियो का 2397 रुपए का प्लान नो डेली डाटा लिमिट के साथ आने वाला है. इस प्लान की वैधता भी 365 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को 365 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल और जियो एप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
इसके अलावा जियो के 2399 और 2599 रुपए के प्लान में हर रोज 2GB डाटा दिया जा रहा है. यह प्लान भी एनुअल प्रीपेड प्लान है. इसी बीच जियो ने 4999 रूपये के प्रीपेड प्लान को खत्म कर दिया है, जिसमें ग्राहकों को 350 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 s.m.s. मिलते थे. इस प्रीपेड प्लान की वैधता 360 दिनों की थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!