Jio Plans: जियो ने लॉन्च किए 5 नए बेस्ट पोस्टपेड धन-धनाधन प्लान्स, बम्पर डेटा व फ्री ऑफर्स

टेक डेस्क | रिलायंस जियो के पोस्टपेड यूज़र्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. कल यानी मंगलवार को जियो ने अपने पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए नए नए प्लान्स और सर्विसेज़ शुरु की है. जियो ने इन नए प्लान्स को ‘जियो पोस्टपेड प्लस’, ‘पोस्टपेड धन धनाधन’ का नाम दिया है. जियो के इन ऑफर्स की कीमत रु 399, रु 599, रु 799, रु 999 और रु 1499 रखी गई है. इन प्लान्स में यूज़र्स को नेटफ्लिक्स, डिज़्नी हॉटस्टार, ऐमज़ॉन प्राइम, मुफ्त इंटरनेशनल रोमिंग, फैमिली प्लान व डाटा रोलओवर, सिम की फ्री डिलेवरी एवं एक्टिवेशन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं.

Jio

रु 399 वाले प्लान की खासियत

कम्पनी के इस प्लान मे यूजर को अनलिमिटेड वॉइस काल और SMS सेवा दी जा रही है. यूजर को 75 GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा भी मिलेगा. 2 GB तक कि डाटा रोलओवर फैसिलिटी भी मिलेगी.

रु 599 वाले प्लान की खासियत

इस प्लान मे भी यूजर को अनलिमिटेड वॉइस काल SMS सेवा मिलेगी. यूजर को 100 GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा भी मिलेगा. 200 GB तक कि डाटा रोलओवर फैसिलिटी दी जा रही है. इस फैमिली पैक के साथ कम्पनी एक एक्स्ट्रा सिम कार्ड भी उपलब्ध करा रही है.

रु 799 वाले प्लान की खासियत

इस प्लान मे भी यूजर को अनलिमिटेड वॉइस काल SMS सेवा मिलेगी. यूजर को 150 GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जाएगा. 200 GB तक कि डाटा रोलओवर फैसिलिटी मिलेगी. इस फैमिली पैक के साथ कम्पनी 2 एक्स्ट्रा सिम कार्ड भी उपलब्ध करा रही है.

रु 999 वाले प्लान की खासियत

इस प्लान मे यूजर को अनलिमिटेड वॉइस काल SMS सेवा मिलेगी. यूजर को 200 GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जाएगा. 500 GB कि डाटा रोलओवर फैसिलिटी भी मिलेगी. इस फैमिली पैक के साथ कम्पनी द्वारा 3 एक्स्ट्रा सिम कार्ड भी दिए जाएंगे.

रु 1499 वाले प्लान की खासियत

अनलिमिटेड वॉइस काल SMS सेवा के साथ साथ यूजर को 300 GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जाएगा. 500 GB कि डाटा रोलओवर की सुविधा भी मिलेगी. इस फैमिली पैक के साथ कम्पनी द्वारा 3 एक्स्ट्रा सिम कार्ड भी दिए जाएंगे. खास बात यह है कि इस प्लान में कंपनी अमेरिका और UAI में भी अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग सेवा दे रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit