टेक डेस्क । दिसंबर के महीने में लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान की टैरिफ दरें बढ़ाई हैं. ऐसे में अब लोग सस्ते प्लान की तलाश कर रहे हैं, जिसमें उन्हें ज्यादा बेनिफिट मिल सके. अगर आप भी इसी तरह के रिचार्ज प्लान को ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको जियो के एक नए प्लान के बारे में बताएंगे, जो कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. इस रिचार्ज की कीमत भी कम है और इसमें कंपनी द्वारा कई तरह के फायदे दिए जाते हैं.
जानिए ₹209 वाले प्लान के बारे में
जियो ने टेरिफ दरे बढ़ाने के बाद ग्राहकों को राहत देने के लिए इस प्लान को लांच किया. बता दे कि ₹209 के इस प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को कुल मिलाकर 28 जीबी डाटा दिया जाता है. इस रिचार्ज प्लान के तहत आप 28 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं और कंपनी रोजाना आप को 100 मैसेज भेजने की सुविधा भी देती है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1GB डाटा दिया जाता है. अगर आप इस प्लान को चुनते हैं तो कॉलिंग और डेटा के अलावा आपको कुछ और बेनिफिट भी मिलेंगे. इसमें आपको जियों के सभी एप्स जैसे जियों टीवी, जियों सिनेमा, जियों हेल्प अन्य का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा.
जानिए जियो के किफायती प्लांन्स के बारे में
इसके अलावा जियों में आपको दो और किफायती प्लान मिल सकते हैं. जिसमें एक की कीमत ₹149 है. इस प्लान की वैधता 20 दिनों की है इसमें ग्राहकों को रोजाना एक जीबी डाटा मिलता है. साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज रोजाना भेजनें की लिमिट भी मिलती है. वही दूसरा प्लान 179 रुपए वाला है. इसकी वैधता 24 दिनों की है. इस प्लान में भी ग्राहकों को रोजाना एक जीबी डाटा मिलता है. अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 s.m.s. भेजने की सुविधा मिलती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!