टेक डेस्क । One Plus की तरफ से One Plus10 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया है. बता दे कि यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आएगा, साथ ही इसमें 5000 mah की बैटरी भी दी गई है. वही इस फोन के थिकनेस की बात की जाए तो यह 8.55mm है. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है.
5 अप्रैल से शुरू होगी इस शानदार फोन की बिक्री
यदि आप इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको 66,999 रूपये खर्च करने होंगे. वही आप 12gb रैम और 256gb स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको 71,999 रूपये खर्च करने होंगे. इस फोन की पहली बिक्री 5 अप्रैल 2022 से 12 बजे शुरू होगी. वहीं यदि आप इस फोन को एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदेंगे, तो आपको 4500 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा. इस फोन की डिस्पले क्वालिटी डिजाइन में होगी, फोन का रिफ्रेश रेट 120 HZ है.
फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको LPDDRS5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है. वही इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए, तो इसमें सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इसके अलावा एक 5 मेगापिक्सल लेंस और 8 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है. पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह स्मार्ट फोन 80 W वायर चार्जिंग को सपोर्ट करता है, साथ ही 50 W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!