नई दिल्ली । LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने होम अप्लायंस की नई रेंज लांच की है. एयर कंडीशनर, वियरेबल एयर प्यूरीफायर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, वॉटर प्यूरीफायर और कई दूसरे प्रोडक्ट भारत में लॉन्च किए हैं. बता दें कि इनमें से अधिकतर प्रोडक्ट AI LG ThinQ टेक्नोलॉजी से संबंधित है.
LG ले लॉन्च किए भारत मे कई प्रोडक्टस
इस टेक्नोलॉजी का उद्देश्य मशीन को इंटेलिजेंस बनाना तथा कस्टमर की रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाना है. एलजी का नया एयर कंडीशनर AI बेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसमें आपको मल्टीपल इनबिल्ट सेंसर भी मिलते हैं. वही कंपनी की तरफ से इसमें डुअल रोटेटरी कंप्रेसर भी दिया गया है. वही इस एसी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह एयर कंडीशनर ऑप्टिमल कूलिंग ऑटोमेटिक प्रदान करता है. इसी से संबंधित डिवाइस में लगे सेंसर ऑटोमेटिक एनालाइज करते हैं.
यह 5 स्टार रेटिंग वाला एसी है.यह एसी कन्वर्टिबल फाइव 5 स्टार एसी के मुकाबले में 11% बेहतर है. यह एसी कम बिजली की खपत करता है, कंपनी ने दावा किया है कि इस एसी को कुछ इस प्रकार डिजाइन किया गया है जिससे कि कम बिजली की खपत हो. इसमें 35% बड़ी आउटडोर यूनिट मिलती है, जो हीट एक्सचेंज को ऑप्टमाइज़ करती है. एलजी के एसी की कीमत 65,990 रूपये से शुरू है.
वहीं कंपनी ने एसी के साथ-साथ रेफ्रिजरेटर को भी अलग-अलग रेंज में लॉन्च किया है, जो फ्लैट डिजाइन और लोडेड मैटेलिक डेकोरेशन के साथ आता है. रेफ्रिजरेटर में आपको E-micom मिलता है, जो यूजर्स को फिर्ज खोले बिना टेंपरेचर कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करता है. इसकी शुरुआती कीमत 43,999 रूपये है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!