iPhone की तरह दिखता है, OnePlus का ये आने वाला स्मार्टफोन  

नई दिल्ली | ऐपल एक प्रचलित ब्रांड है, सभी को आईफोन काफी पसंद भी आते है. वनप्लस का अपकमिंग स्मार्टफोन भी ऐपल जैसा दिखता है.

Apple iphone

वनप्लस (OnePlus) जल्द ही वनप्लस नॉर्ड एन20 5जी (OnePlus Nord N20 5G) स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. अब फोन की फोटो तथा फीचर्स के बारे में पता लग चुका है. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, इसमें कई शानदार फीचर्स होंगे. फोन को पीछे से देखें तो यह बिल्कुल आईफोन 13 (iPhone 13) की तरह दिखता है. फोन का पिछला हिस्सा फ्लैट है तथा कैमरा मॉड्यूल आईफोन जैसा है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

ऐसी सूचना मिली है कि वनप्लस नॉर्ड N10 स्मार्टफोन को वनप्लस नॉर्ड N20 5G के रूप में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.  लीक हुए रेंडर्स से पता चलता है कि अपकमिंग वनप्लस नॉर्ड N20 5G में फ्लैट डिस्प्ले, सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट, ट्रिपल कैमरा सेटअप और आईफोन के समान एक बॉक्सी डिज़ाइन होगा.

जानिए कैसा है, वनप्लस नॉर्ड N20 

अपकमिंग वनप्लस नॉर्ड N20 5G में आईफोन 12 और आईफोन 13 की तरह ही एक फ्लैट डिस्प्ले होगा. डिस्प्ले पैनल में ऊपरी बाएं कोने में एक पंच-होल कटआउट होगा, जिसमें सेल्फी कैमरा होगा. पावर बटन डिवाइस के दाईं ओर स्थित होगा. जबकि बाईं ओर स्मार्टफोन में वॉल्यूम रॉकर और सिम कार्ड ट्रे होगी.  हैंडसेट के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है, पीछे की तरफ, डिवाइस में एक एलईडी फ्लैश के साथ एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप भी होगा.  ट्रिपल-कैमरा सेटअप में दो बड़े सेंसर और एक छोटे आकार का कैमरा लेंस शामिल होंगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit