इन पांच गाड़ियों की माइलेज नें सभी गाड़ियों को पछाड़ा, 1 लीटर पेट्रोल में 26KM से ज्यादा माइलेज

नई दिल्ली । देश में लगातार पेट्रोल की कीमत बढ़ती जा रही है. जिस वजह से कई ग्राहक इलेक्ट्रिक या सीएनजी गाड़ियों को खरीद रहें है. बता दें कि इस साल बाजार में पांच ऐसी पेट्रोल की गाड़ियां लांच हुई है,  जिन्होंने माइलेज के मामले में सीएनजी गाड़ियों को भी पछाड़ दिया है. पहले नंबर पर मारुति सुजुकी सिलेरियो है, जो 1 लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर से ज्यादा चलती है.

tata panch

 

मारुति सुजुकी सिलेरियो – 26.68 kmpl

मारुति सुजुकी सिलेरियो देश की सबसे फ्यूल एफिशिएंट पैट्रोल कार है . बता दें कि यह ARAI सर्टिफाइड 26.68 kmpl का माइलेज ऑफर करती है. इस हैचबैक की कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू होकर 6.94 लाख रूपये तक है. मारुति नई सेलेरियो  1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

मारुति सुजुकी स्विफ्ट – 23.76 kmpl

नई जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को इस साल की शुरुआत में फेसलिफ्ट वर्जन मिला था. ARAI के यह कॉम्पैक्ट हैचबैक 23.76 km/ लीटर का माइलेज देती है. इसकी कीमत ₹5.85 लाख से लेकर ₹8.67 लाख तक जाती है.

रेनो क्विड -22 kmpl

Renault kwid एंट्री लेवल स्पेस  सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कारों में से एक है. बता दें कि इस कार का एक लेटर Amt वर्जन 22 kmpl का ARAI प्रमाणित माइलेज ऑफर करता है. इसकी कीमत ₹4.11 लाख से शुरू होकर ₹5.66 लाख तक जाते हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

रेनो काइगर- 20.53 kmpl

नई Renault kiger लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. यह कंपनी की पहली सब कॉम्पैक्ट एक्सयूवी है. इसमें दो पेट्रोल इंजन- 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड मोटर और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। टर्बो पेट्रोल का मैनुअल वर्जन 20.53 kmpl की (ARAI प्रमाणित) फ्यूल-एफिशिएंसी देता है.

टाटा पंच – 18.97 kmpl

Tata Punch कंपनी की माइक्रो-एसयूवी है, जो हमारी लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. इसमें अल्ट्रोज़ की तरह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86PS/113Nm) दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के साथ जुड़ा है. इंजन 18.97 kmpl का माइलेज ऑफर करता है। कार की कीमत 5.48 लाख रुपये से शुरू होकर 9.08 लाख रुपये तक जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit