नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमत को जनवरी महीने में बढ़ाने वाली है. ऐसे में यदि आप भी मारुति सुजुकी की एक किफायती सेवन सीटर कार की तलाश में है तो आपके पास बेहतरीन मौका है. आज हम आपको इस खबर में मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती 7-सीटर कार के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम मारुति सुजुकी अर्टिगा के बारे में बताएंगे. यह कंपनी की सबसे सस्ती 7- सीटर कार है जिसकी शुरुआती कीमत ₹800000 से भी कम है. यह न सिर्फ मारुति की बल्कि देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेवन सीटर कारों में गिनी जाती है. आज हम आपको इस कार के सभी वेरिएंट की कीमत बताएंगे.
Maruti Suzuki Ertiga के वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
- मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid LXI – 7,96,500 रुपये
- मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid VXI – 8,96,500 रुपये
- मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid ZXI – 9,49,500 रुपये
- मारुति सुजुकी अर्टिगा VXI CNG -9,66,500 रुपये
- मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid VXI AT – 9,96,500 रुपये
- मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid ZXI+ – 9,98,500 रुपये
- मारुति सुजुकी अर्टिगा Smart Hybrid ZXI AT -10,69,500 रुपये
मारुति सुजुकी की अर्टिगा के सभी वैरीअंट में अलग-अलग फीचर्स आते हैं. जिस वजह से सभी वेरिएंट्स की कीमतें भी अलग-अलग है. ऐसे में आपके लिए कौन सा फीचर जरूरी है, इसके अनुसार आप मारुति की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. जहां सभी वेरिएंट्स की कीमतें बताई गई है. मारुति सुजुकी अर्टिगा की माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.01 kmpl, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 17.99 kmpl और सीएनजी मॉडल में 26.08 kmpkg का माइलेज मिलता है. इसका 1462 सीसी का k15B स्मार्ट हाइब्रिड पैट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 77 kw का मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 134 NM का पिक टॉर्क जनरेट करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!