Netflix जल्द देगा अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा, फ्री में देख पाएंगे प्रीमियम कंटेंट

गैजेट डेस्क | अगर आप भी महंगे सब्सक्रिप्शन की वजह से नेटफ्लिक्स के कोन्टेंट का यूज नहीं कर पा रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. अब आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जल्द ही नेटफ्लिक्स की तरफ से आपको फ्री में कंटेंट दिखाना शुरू किया जा सकता है. इसके लिए कंपनी की तरफ से अपना फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. बता दे कि कंपनी नेटफ्लिक्स ऑडियंस को अपने प्लेटफार्म पर मौजूद बड़ी कोन्टेंट लाइब्रेरी का फ्री एक्सेस देकर यूजर्स बेस को बढ़ा सकती है.

Netflix दे सकता है अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा

कंपनी की यह स्ट्रेंटिजी लोकल फ्री टीवी सर्विस से मिल रही टक्कर में भी काफी हेल्पफुल होने वाली है. बता दें कि फ्री सब्सक्रिप्शन वाले मॉडल को सबसे पहले एशिया और यूरोप की मार्केट में लॉन्च करने की खबरें सामने आ रही है.

इन मार्केट में ऑफर किए जाने वाले फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल ऐड- स्पोर्ट पर बेस्ड होने वाला है. इसका मतलब यह होगा कि फ्री सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कांन्टेंट के बीच में एड्स यानी की विज्ञापनों को देखना होगा.

साल 2025 के लास्ट तक हो सकता है लांच

नेटफ्लिक्स की तरफ से अपना खुद का एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म कोड डेवलप किया जा रहा है. इसे साल 2025 के आखिरी तक लांच किया जा सकता है.

बता दें कि यह प्लेटफॉर्म एडवाइजर को ऐड खरीदने के लिए बेहतर टूल देने के साथ-साथ इनसाइट देखने और कैंपेन की पहुंच को मापने में भी मदद करने वाला है. नेटफ्लिक्स के ग्लोबल एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़कर 4 करोड़ हो गई है, जो 1 साल पहले महज 50 लाख ही थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!