टेक डेस्क, Network Boost | यदि आपके स्मार्टफोन में नेटवर्क आता -जाता रहता है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसे ही आप घर में घुसते हैं तो नेटवर्क चला जाता है और कहीं और जाते हैं तो दोबारा नेटवर्क आ जाता है. यदि आपके साथ यह समस्या लगातार हो रही है, तो आज हम आपको ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे, जिसको अपना कर आप इस समस्या से छुटकारा पा लेंगे. नेटवर्क के बीच में चले जाने की वजह से कई बार आपकी बातचीत भी अधूरी रह जाती है.
अब नहीं जाएगा आपके स्मार्टफोन का नेटवर्क
कई बार आप जरूरी मीटिंग में होते हैं और नेटवर्क चला जाता है जिस वजह से आपकी समस्याएं बढ़ जाती हैं. यदि आप लगातार एक हफ्ते से स्मार्ट फोन चला रहे हैं, उसमें यह समस्या बार-बार आ सकती है, इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन को हर हफ्ते में रिबूट कर लेना चाहिए. एक बार जब आप अपने स्मार्टफोन को रिबूट कर लेते हैं, तो यह समस्या समाप्त हो जाती है. ऐसा करने से दोबारा स्मार्ट फोन में नेटवर्क नहीं जाएगा.
कई बार हम गैरजरूरी फाइल्स को भी स्टोर कर लेते हैं, जिस वजह से प्रोसेसर पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ने लगता है और आपके स्मार्टफोन में दिक्कतें आना शुरू हो जाती है. जब भी आप नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं, तो तुरंत अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज से गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट कर दें. ऐसा करते ही आपको नेटवर्क में तुरंत फर्क देखने को मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!