नई दिल्ली । टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए खास ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को ₹75 के रिचार्ज वाउचर के साथ मुफ्त में सिम कार्ड दिया जाएगा. बता दें कि यह ऑफर 31 मार्च 2021 तक ही मान्य होगा. कंपनी ने इससे पहले कई प्रोफेशनल ऑफर्स पेश किए हैं. जिसका उपभोक्ता ने भरपूर फायदा उठाया है.]
75रुपए के रिचार्ज वाउचर के साथ मुफ्त में मिल रहा है सिम कार्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्री सिम कार्ड वाला ऑफर फिलहाल तमिलनाडु और केरल सर्किल में ही एक्टिव है. इस ऑफर को जल्द ही अन्य टेलीकॉम सर्किल में भी पेश किया जाएगा. बीएसएनएल के ₹75 वाले प्लान में 60 दिनों की वैधता के साथ 2GB डेटा और कॉलिंग के लिए 100 मिनट दिए जाते हैं. इसके साथ ही उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. लेकिन इस रिचार्ज ऑफर में अमेजॉन प्राइम ओर नेटफ्लिक्स जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री नहीं मिलता.
जानिए बीएसएनएल के ₹449 वाले ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में
इस प्लान का नाम फाइबर बेसिक है. इस प्लान में यूजर्स को 30 Mbps की स्पीड से 3300 जीबी डेटा मिलेगा. अगर यूजेस टाइम से पहले डाटा को खत्म कर देते हैं तो उनके डेटा की स्पीड को कम करके 2mbps कर दिया जाएगा. इसके अलावा इस प्लान में अन्य प्लांस की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर भी दिया जाता है. 799 वाले इस ब्रॉडबैंड प्लान का नाम फाइबर वैल्यू है. इस प्लान में उपभोक्ताओं को 100 MBPS स्पीड से 3300जीबी डेटा दिया जाता है. साथ ही यूजर्स को इस प्लान में लैंडलाइन कॉलिंग की सुविधा भी दी जाती है. इस प्लान को केवल 1 महीने के लिए ही सब्सक्राइब किया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!